खबरें आगरा की......
आगरा, 05 जुलाई। फतेहाबाद रोड पर बमरौली कटारा गांव में अग्रवन हेरिटेज विश्वविद्यालय शुरू किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलाधिपाति डॉ. सुकेश कुमार, कुलपति प्रो. सुनील जैन और ग्रुप के
महानिदेशक डॉ. गौरव यादव ने बुधवार को एक पत्रकार वार्ता में बताया कि जे.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अधीन यह निजी विश्वविद्यालय चल रहा है। इंस्टीट्यूशंस का शिकोहाबाद में भी विश्वविद्यालय है, जिसका नाम जेएस यूनिवर्सिटी है। 15 अगस्त तक विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिए जा सकते हैं।
विवि के कुलपति और उ.प्र. लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर डा. सुनील जैन ने बताया कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य छात्रों को तनावमुक्त और ईको फ्रेंडली वातावरण में शिक्षा मिले। हम बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा देंगे। हम रोजगारपरक तकनीकी शिक्षा देंगे। इसी की आवश्यकता है। हम उद्योगों की जरूरत को ध्यान में रखकर शिक्षा देंगे ताकि बच्चों को जॉब मिल सके। इसके लिए विश्वस्तरीय प्रयोगशाला बनाई हैं। शिक्षक नेट और पीएचडी वाले हैं। कुलाधिपति डॉ. सुकेश कुमार ने बताया कि 27 जून को विश्वद्यालय अस्तित्व में आ गया है। डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में काफी अनियमितताएं हुई हैं। सत्र अनियमित है। बच्चों को परेशानी हो रही है। गुणवत्तापरक शिक्षा के लिए जिले में समानांतर विश्वविद्यालय स्थापित कर दिया गया है। विश्वस्तरीय आधारभूत ढांचा और अन्य सुविधाएं हैं। इससे आगरा, उत्तर प्रदेश और हमारी संस्था का नाम रोशन होगा। गुणात्मक शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
____________________
आगरा। बल्केश्वर क्षेत्र में महादेव के दर्शनों के लिए 17 जुलाई (सोमवार) को भक्तों का मेला लगेगा। मेले को सुव्यवस्थित और सुचारू बनाने के लिए संस्थापक महंत सुनील नागर और महंत कपिल नागर के निर्देशन में बुधवार को अतिथि वन में श्री बल्केश्वर महादेव मेला समिति-2023 की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मेले के लिए लगभग पचास लोगों की कमेटी घोषित गई।
सर्वसम्मति से पूर्व पार्षद और प्रमुख समाजसेवी ताराचंद मित्तल 'तोती भाई' को मुख्य संरक्षक घोषित किया गया। महेश निषाद अध्यक्ष, कुलदीप वाल्मीकि कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ. महेश फौजदार और इंदर डाबर महामंत्री, रविकांत चावला मेला संयोजक, निखिल गोयल और आयुष बंसल मीडिया प्रभारी और संजय वर्मा 'पोला भाई' कोषाध्यक्ष बनाए गए। मनमोहन चावला, नरेंद्र तनेजा, बंगाली मल अग्रवाल, सुरेश बरेजा, महंत कीमती लाल, मंजीत सिंह, डॉ. सुदर्शन सिंघल, सीताराम सिंघल, अशोक गुप्ता, रमन अग्रवाल, रवि अग्रवाल, बबली सिंघल, भोलाराम शाक्य और नरेंद्र कुमार शाक्य को विशिष्ट संरक्षक बनाया गया।
डॉ. एसपी सिंह, सुरेश चंद सिकरवार, राज कुमार गोयल 'बॉबी', विश्वनाथ भारद्वाज, संतोष गुप्ता, हरिओम गोयल, प्रशांत गोयल, राजू तिवारी, कपूर चंद्र रावत, खेमचंद तेजानी, अरुण शिरोमणि, रमेश चंद गुप्ता 'फौजी भाई', उमेश अरोरा और ब्रह्मा गुप्ता को उपाध्यक्ष चुना गया। बबली जैन, कुमकुम उपाध्याय, रंजना सक्सेना, मनीषा भरतिया, मधु वर्मा, सुनीता गोयल, बॉबी अग्रवाल, मीनाक्षी शर्मा, शशि गुप्ता, मेधा कौशिक और श्वेता माहेश्वरी को महिला मंडल में शामिल किया गया। बैठक में क्षेत्रीय पार्षद हरिओम गोयल 'बाबा' और पार्षद पति गिर्राज बंसल भी मौजूद रहे।
मुख्य संरक्षक ताराचंद मित्तल 'तोती भाई' ने कहा कि यह समिति भोले के भक्तों की सेवा के लिए बनाई गई है। मेला स्थल पर खोया पाया केंद्र, प्राथमिक चिकित्सा, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था और माता-बहनों की सुरक्षा आदि पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
__________________________
आगरा। थाना सैंया क्षेत्र में ट्रेन से गिरकर सेना के जवान की दर्दनाक मौत हो गई।
बुधवार सुबह कटी पुल के पास रेलवे लाइन के नीचे एक शव मिलने की जानकारी रेलवे अधिकारियों ने सैंया पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची सैंया पुलिस ने मृतक के शव के पास मिले आईडी कार्ड से उसकी शिनाख्त कराई। उसकी शिनाख्त एडी राजा पुत्र स्वर्गीय आनंदन निवासी थाना वेलोर टोल गेट, तमिलनाडु के रूप में हुई। पुलिस ने इसकी सूचना 509 आर्मी बेस वर्क शॉप को दी तो जानकारी करने पर बताया कि वह हिसार में तैनात हैं।
आर्मी बेस वर्कशॉप आगरा के अधिकारी सैंया थाने पहुंच गए और उसकी शिनाख्त करते हुए बताया कि वह अपने परिजनों के साथ तमिलनाडु से हिसार जा रहे थे। सुबह करीब तीन बजे के आसपास जवान संभवतः आंख लगने से सैंया क्षेत्र में रेलवे लाइन से की पुल के नीचे गिर गए। जिससे उनकी मृत्यु हो गई। थाना सैंया से एसआई संजीव चौधरी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
_________________
आगरा। श्री रामलीला कमेटी की प्रधान सभा की बैठक 23 जुलाई को सांयकाल सात बजे से दरेसी स्थित रामस्वरूप गल्स इण्टर कॉलेज पर होगी। बैठक में कमेटी के अध्यक्ष एवं महामंत्री पद का निर्वाचन होगा।
चुनाव के लिए मतदाता सूची को अन्तिम रूप दिया जा चुका है, जिसका अवलोकन कमेटी के कार्यालय में किया जा सकता है।
चुनाव अधिकारी टी. एन. अग्रवाल, सहायक चुनाव अधिकारी भगवानदास बंसल व रामकिशन अग्रवाल के अनुसार, उक्त पदों के नामांकन हेतु प्रपत्र कमेटी के कार्यालय से सात से नौ जुलाई तक प्रातः 11 बजे से सांय चार बजे तक प्राप्त किये जा सकते हैं। नामांकन पत्र 10 जुलाई को सायं चार बजे तक कमेटी के कार्यालय मंदिर विट्ठलनाथ जी महाराज, लुहारगली में जमा कराये जा सकते हैं। अगले दिन 11 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी 12 जुलाई को सांय चार बजे तक होगी। आवश्यक होने पर चुनाव 23 जुलाई रविवार को सायं सात बजे रामस्वरूप गल्स इण्टर कॉलेज पर होगा एवं परिणाम की घोषणा भी उसी दिन की जाएगी।
___________
Post a Comment
0 Comments