खबरें आगरा की....…...

सीए दीपिका मित्तल के कार्यालय पहुंचे हरजीत सिंह ग्रेवाल
आगरा। भारतीय जनता पार्टी द्वारा नौ साल का कार्यकाल पूरा होने पर सम्पर्क से समर्थन अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत सांसदों एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा लोगों के यहाँ जाकर सम्पर्क किया जा रहा है। इसी संदर्भ में भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरजीत सिंह ग्रेवाल ने सीए दीपिका मित्तल के कार्यालय पर सम्पर्क अभियान के तहत चार्टेड अकाउंटेंट एवं अन्य गणमान्य सदस्यों से मुलाकात की।
ग्रेवाल ने लोगों को मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकलापों की जानकारी दी एवं उनसे नयी नीति निर्माण के लिए सुझाव एकत्र किये। कार्यक्रम में विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सीए दीपिका मित्तल ने सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में महानगर महामंत्री यादवेंद्र शर्मा, स्वदेश विकल, यू के जैन, पंकज मिश्रा, अजय जैन, धर्मेश जैन, प्रीति जैन, अंजू जैन, सौरभ सक्सेना, एन एस चौहान, अग्रवाल संगठन अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, शुभम अग्रवाल, घनश्याम सैनी, रमेश चंद्र अग्रवाल एवं सत्य प्रकाश मित्तल की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
______________________
सात दिन विशेष सफाई अभियान 
आगरा। नगर निगम ने इन दिनों शहर में सात दिन का विशेष सफाई अभियान चला रखा है। इसके तहत सफाई कर्मचारी नियमित सफाई के साथ-साथ अलग-अलग इलाकों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव ने बताया कि अभियान के तहत सोमवार को धार्मिक स्थलों के आसपास सफाई के साथ-साथ चूना छिड़काव, नालियों की सफाई कराई गई। मंगलवार को मलिन बस्तियों में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। बुधवार को पार्कों में और पार्क के आसपास सफाई कराई जाएगी। गुरुवार को विद्यालयों के आसपास सफाई होगी। शुक्रवार को सभी मुख्य मार्गों पर काम किया जाएगा। शनिवार को सभी पर्यटन स्थल और व्यावसायिक केंद्रों के आसपास विशेष सफाई की जाएगी। 
_________________________
संकल्प ने कराया प्लेटलेट का दान
आगरा। संकल्प सेवा के ग्रुप में सदस्य आदिल अहमद ने मांग पत्र डाला कि एक महिला रुबिया खानम जिनके प्रसव के बाद बच्चा नहीं बच पाया और महिला को लगातार रक्तस्राव हो रहा था को तुरंत प्लेटलेट्स (जम्बो पैक) की आवश्यकता थी।
संस्था के रक्तदानवीर दीपक माहेश्वरी अपनी दुकान छोड़कर प्लेटलेट दान के लिए तैयार हुए और उन्होंने आगरा चेरिटेबल ब्लड बैंक पहुंच कर महिला की जीवन रक्षा के लिए जम्बो पैक दान किया। इस दौरान संस्था अध्यक्ष ब्रजेश पंडित, मनीश शर्मा, दीपक कुशवाह, आदिल अहमद उपस्थित रहे।
________________________
नोएडा इवेंट के हादसे से आगरा भी सीखे
आगरा 13 जून। नोएडा में इवेंट में हुए हादसे को ध्यान में रखते हुए इवेंट मैनेजमेंट एन्ड फिल्म एसोसिएशन ने एक कार्यक्रम में सुरक्षा प्रबंधों को इंगित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सूरज तिवारी ने कहा कि इस बारे में एक नियमावली सभी वेंडर्स, होटल्स, इवेंट मैनेजर्स और संबंधित संस्थाओं को बांटी जाएगी। कार्यक्रम में मॉडल एवं एंकर पी एस गीत भी मौजूद थीं, जो नोएडा वाले शो में कोरियोग्राफर के तौर पर थी। साथ ही संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीश वर्मा, कोषाध्यक्ष विनय शर्मा, डॉ महेश धाकड़ थे।
___________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments