खबरें आगरा की......

सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजा जाए
आगरा, 19 जून। नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष राजेश गोयल ने रविवार को शहर में आईं केन्द्रीय संस्कृति राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी को आगरा की सांस्कृतिक धरोहरों को सहेजे जाने की मांग करते हुए प्रतिवेदन दिया।
उन्होंने कहा कि यमुना नदी पर नए घाटों का निर्माण, पुराने घाटों का पुनरउद्धार, सुबह एवं संध्या में यमुना आरती का प्रतिदिन आयोजन, शरद ऋतु में सूरदास को समर्पित बहु दिवसीय शास्त्रीय संगीत एवं काव्य महोत्सव की शुरुआत एवं ग्रामीण आंचल में स्थित प्राचीन चित्रकलाओं, शिल्पकृतियों, कलाकृतियों एवं अवशेषों का संरक्षण कराया जाना चाहिए। ज्ञापन देते समय चैंबर के संस्कृति एवं पर्यटन विकास प्रकोष्ठ के को-चेयरमैन राहुल जैन भी थे।
_______________________
स्कूली छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
आगरा। डिफेंस कॉलोनी यूथ वेलफेयर सोसायटी ने  लगभग 60 स्कूली छात्र एवं छात्राओं को सर्टिफिकेट एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा देकर सम्मानित किया।
डिफेंस कॉलोनी निवाड़ी हरेंद्र दुबे की पुत्री ऐश्वर्या दुबे ने यूपीएससी 300 वीं रैंक लाकर जिले का नाम रोशन किया। लवकुश प्रसाद शर्मा के पुत्र योगेश शर्मा ने नेट परीक्षा में 158 रैंक प्राप्त की।
सम्मान समारोह में राजीव सोई, विवेक उपाध्याय, बंटी यादव, नीरज ग़ौर, सनी उपाध्याय, दविंदर चौहान, विनय यादव , कमल सिंह, राजू चौहान, अजय त्यागी , हरपाल सिंह, ज्ञानेन्द्र यादव, शिव सिंह परमार, बबलू पचौरी, हरवीर चौधरी, देवेंद्र शर्मा, संतोष मामा, प्रदीप दूबे, राकेश बिस्ट, अमित दीक्षित, मोहित शर्मा, देवेश यादव, देवेंद्र नेगी, नीरज नगर, सौरभ उपाध्याय, कृष्ण मुरारी, महेश चंद आदि उपस्थित रहे।
___________________________
राज्य ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीते 11 पदक 
आगरा। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लखनऊ में सम्पन्न हुई राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में 11 पदक जीतने में सफलता प्राप्त की। विजेताओं का विवरण इस प्रकार है-
उप कनिष्ठ वर्ग-: अंकिता- स्वर्ण पदक, अमायरा-रजत पदक, सूर्यांश- रजत पदक, परिधि- कांस्य पदक।
कनिष्ठ वर्ग- अभि- रजत पदक, दिव्या- रजत पदक, सिया- कांस्य पदक, दिव्यांशी- कांस्य पदक, रिद्धिमा- कांस्य पदक, सृष्टि- कांस्य पदक, पलिन- कांस्य पदक। विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता व श्याम बंसल ने विजेताओं को बधाई दी। टीम कोच विकास व काजल वासुदेव थे।
______________________________
21 जून को एकलव्य स्टेडियम में 05 हजार लोगों के साथ संपन्न होगा सामूहिक योग कार्यक्रम
आगरा। मुख्य विकास अधिकारी ए. मनिकंडन की अध्यक्षता में सोमवार को विकास भवन में नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस  की तैयारियों हेतु बैठक संपन्न हुई। मुख्य आयोजन एकलव्य स्टेडियम में होगा।
बैठक में नवम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन हेतु सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासनादेश में दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित करते हुये व्यापक स्तर पर आयोजन सुनिश्चित किया जाये।
बैठक में बताया गया कि 21 जून को प्रातः 6 से 8 बजे लाल किला, एतमाउद्दौला, फतेहपुर सीकरी सहित जनपद की सभी ग्रामपंचायतों, सभी सरकारी कार्यालयों, सभी प्राथमिक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्कूल/कॉलेजों, नगर निगम, नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों, विभिन्न संस्थाओं, स्टेडियम,शहर के विभिन्न पार्कों में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
---------------------
अक्टूबर में लगेगा साहित्य और संस्कृति का महाकुंभ
आगरा। नगर में राष्ट्रीय साहित्य महोत्सव अक्टूबर माह में होगा। अक्षरा साहित्य अकेडमी द्वारा आयोजित महोत्सव में साहित्य और संस्कृति के विविध रंग समाहित होंगे और देश की विभिन्न भाषाओं का पुस्तक मेला भी इसमें होगा। 
आयोजन के संदर्भ में दयालबाग स्थित होटल पूनम प्लाजा में उद्घाेषणा पत्र का विमोचन किया गया। अक्षरा साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक सिंह सरीन ने कहा कि 2017 और 2019 में पुस्तक मेले ने आगरा में खूब सुर्खियां बटोरी थीं और किताबों के कागज की खुशबू को घर-घर पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी। इस वर्ष भी देशभर के पुस्तक प्रकाशन केंद्रों से संपर्क करके उन्हें इस राष्ट्रीय पुस्तक मेले में आमंत्रित किया जा रहा है। 
____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments