सितंबर में आगरा में होगी अंतर्राष्ट्रीय आर्किटेक्ट कांफ्रेंस

आगरा, 20 जून। आर्किटेक्ट एसोसिएशन द्वारा 15 सितंबर से फतेहाबाद रोड स्थित होटल जेपी पैलेस में तीन दिनी इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आर्कीकॉन-2023 का आयोजन किया जाएगा। आज मंगलवार शाम महात्मा गांधी मार्ग स्थित होटल होलीडे इन में आयोजन से पर्दा हटाते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष समीर गुप्ता विभव ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में देश भर से 1500 आर्किटेक्ट प्रतिनिधि शामिल होंगे। निर्माण उद्योग से जुड़े अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों को भी कॉन्फ्रेंस में आमंत्रित किया जा रहा है।
सचिव अमित जुनेजा और कोषाध्यक्ष अमित बघेल ने बताया कि तीन दिवसीय इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस में वास्तु की स्थिरता और निरंतरता पर विशेष फोकस रहेगा। विभिन्न सत्रों में आर्किटेक्चर के क्षेत्र में अधुनातन विकास और तकनीकी परिवर्तनों पर भी व्याख्यान होंगे। सुनील चतुर्वेदी और येशवीर सिंह ने बताया कि  कॉन्फ्रेंस में ऐतिहासिक वास्तु को विशेष रुप से शोकेस किया जाएगा। कांफ्रेंस के दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी लगेगी। इसमें 100 से अधिक नामी-गिरामी कंपनियां और ब्रांड्स इनोवेटिव बिल्डिंग मटेरियल का प्रदर्शन करेंगे। कॉन्फ्रेंस की तैयारियों में संयुक्त सचिव आकाश गोयल, कार्यकारिणी सदस्य अजय शर्मा, अवंतिका शर्मा, अपूर्व भगत, अनुभव दीक्षित, प्रीतम सिंह, अनुज सारस्वत, राहुल गुप्ता और जसप्रीत सिंह भी जुटे हुए हैं।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments