एनओसी को लेकर नजीर अहमद की सरकारी विभागों से रार

- सर्वे टीम की शिकायत, नक्शा और फाइल फाड़े, मुकदमा दर्ज
- नजीर बोले, कुछ गलत नहीं किया, वीडियो साक्ष्य मौजूद 
- लेखपाल पर लगाया दो लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप
आगरा, 07 जून। फुटवियर निर्यातक और एफमेक के पूर्व अध्यक्ष नजीर अहमद का एनओसी से जुड़े विभागों के साथ विवाद बढ़ने के आसार नजर आ रहे हैं। सरकारी टीम के शिकायत पर नजीर अहमद के खिलाफ थाना हरिपर्वत में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नजीर भी सरकारी अधिकारियों के खिलाफ सबूत इकट्ठे कर रणनीति बनाने में जुट गए हैं। उनका दावा है कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और उनके पास घटना के वीडियो साक्ष्य मौजूद हैं।
गौरतलब है कि हरीपर्वत थाना क्षेत्र के मानसिक अस्पताल रोड स्थित मौजा सुरजेपुर में फुटवियर निर्यातक नजीर अहमद का करीब छह हजार वर्ग गज का भूखंड है। इसके निकट संरक्षित स्मारक है। भूखंड पर निर्माण के लिए नजीर अहमद ने एडीए में मानचित्र स्वीकृति के लिए आवेदन किया था। इसमें पुरातत्व विभाग से भी एनओसी मांगी गई थी।
मंगलवार दोपहर करीब एक बजे संरक्षित स्मारक की परिधि की एनओसी के सर्वे को राजस्व, पुरातत्व व एडीए की संयुक्त टीम पहुंची। टीम में पुरातत्व विभाग के सर्वेक्षक राघवेंद्र सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल राजेश कुमार सिंह और एडीए के अवर अभियंता राजीव गोविल शामिल थे। स्मारक की परिधि मापने को लेकर संयुक्त टीम और नजीर अहमद के बीच विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि नजीर व उनके साथ मौजूद लोगों ने गेट बंद कर टीम को बंधक बनाने की कोशिश की। गाली-गलौज व अभद्रता करते हुए राजस्व विभाग का नक्शा और पुरातत्व विभाग की फाइल फाड़ दी। 
घटना के बारे में संयुक्त टीम ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट एसडीएम सदर परीक्षित खटाना को अवगत कराया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने थाना हरिपर्वत को मुकदमा दर्ज के निर्देश दिए। थाना प्रभारी हरिपर्वत ने बुधवार को बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 
वहीं, इस संबंध में फुटवियर निर्यातक नजीर अहमद का आरोप है कि लेखपाल ने दो लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। किसी तरह की कोई अभद्रता नहीं हुई, कोई नक्शा या फाइल नहीं फाड़े गए। घटना के वीडियो साक्ष्य उपलब्ध हैं। उन्होंने कहा कि स्मारक से केवल सौ मीटर तक ही निर्माण पर प्रतिबंध है, जबकि मेरा निर्माण स्मारक से 300 मीटर दूर है। सभी विभागों से एनओसी मिल चुकी थी। सिर्फ एएसआई की एनओसी बाकी थी। नजीर ने कहा कि पुलिस जांच कर ले, उनके पास पूरी घटना के साक्ष्य मौजूद हैं। ताजा परिस्थितियों में वे भी अपना पक्ष खुलकर रखने को तैयार हैं।
_____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments