खबरें आगरा की...........
आगरा। उत्तराखंड के नैनीताल में चल रही ट्रेड कप हॉकी प्रतियोगिता में सुखजीवन हॉकी एकेडमी आगरा ने गुरु नानक क्लब बरेली को 3-0 हरा दिया।
मैच में दो गोल्डफील्ड हुए और एक पेनल्टी स्ट्रोक से हुआ। पहला गोल अनुराग सिंह ने किया। दूसरा गोल दूसरा गोल पेनल्टी स्ट्रोक से फरमान कुरेशी ने किया। तीसरा फील्ड गोल कुनाल सिंह ने किया। टीम कोच दिलीप शर्मा ने बताया कि सुखजीवन स्पोर्ट्स अकेडमी की टीम के सभी सदस्य रिंकू चौधरी कप्तान अभिषेक कुमार, दिनेश शर्मा, कुणाल सिंह, अनुराग सिंह, अनुज सिंह, पवन कुमार, अंकित पाल, नितिन सिंह, मोहित शर्मा, अनिल पाल, रोमत पाल, इमरान खान, सुनील पाल शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
एकेडमी के अध्यक्ष राजीव सोई, सचिव अमिताभ गौतम ने बताया कि अगला मैच 8 जून को खेला जाएगा।
______________________
अवधेश चतुर्वेदी स्मृति क्रिकेट 11 से
आगरा। आरबीएस डिग्री कॉलेज क्रिकेट शिविर के तत्वावधान में प्रथम अवधेश चन्द्र चतुर्वेदी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता कॉलेज मैदान पर 11 जून से होने जा रही है। यह प्रतियोगिता अंडर 19 है। प्रतियोगिता के संयोजक गौरव चतुर्वेदी ने बताया कि प्रतियोगिता में आठटीमों को प्रवेश मिलेगा। इच्छुक टीमें अपनी एंट्री 10 जून, प्रातः 10 बजे तक आरबीएस डिग्री कॉलेज क्रिकेट मैदान पर सुनिश्चित कराएं। अधिक जानकारी के लिए आयोजन सचिव डॉ. ख्वाजा निशात हुसेन से मोबाइल नम्बर 9897228276 पर या क्रिकेट मैदान पर संपर्क करें।
____________________________
आगरा। इण्डियन टैलेंट फाइट सीजन 2 का बेस्ट मॉडल का खिताब आगरा के अंश सैनी ने जीता। विगत एक वर्ष से टीवी पर इंडियन टेलेंट फाइट का सीजन 2 का प्रसारण हो रहा है जिससे फाइनल रुड़की में आयोजित किया गया जिसमें भारत भर से बहुत सारे बच्चों ने मॉडलिंग के क्षेत्र में अपना हुनर दिखाया। इस दौरान अंश सैनी ने अपनी शानदार वाक/स्पीच और अच्छे पहनावे के चलते सब बच्चों को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन का खिताब जीता। अंश सैनी बलकेश्वर क्षेत्र के रहने वाले निवासी हैं। अंश सैनी के पिता संदीप सैनी ने अपने बेटे को शुभकामनाएं दी।
__________________________
आगरा। इनक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन द्वारा 'ब्रज रत्न अवार्ड' के सातवें संस्करण का आयोजन 17 जून को आयोजित किया जा रहा है। मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला मुख्य होंगे।
संस्था प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में उनसे मुलाकात कर उनकी सहमति ली। प्रतिनिधिमंडल में फाउंडेशन के चेयरमैन पूरन डावर, सलाहकार समिति के चेयरमैन स्क्वाड्रन लीडर एके सिंह, वाइस चेयरमैन डॉ. बीना लवानिया, महासचिव अजय शर्मा, संयोजक ब्रजेश शर्मा और डॉ. रामनरेश शर्मा शामिल थे। विशिष्ट अतिथि प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र होंगे।
यह अवार्ड अपने विशिष्ट कार्य के लिए प्रतिवर्ष ब्रज मण्डल की 11 विभूतियों को सात श्रेणियों में प्रदान किया जाता है, जिनमें आध्यात्म व दर्शन, साहित्य, खेल, संगीत, अभिनय, गायन और नृत्य जैसी विधा शामिल हैं। इन सभी विधाओं के लिए विभूतियों का चयन लगभग 30 सदस्यों के निर्णायक मण्डल द्वारा किया जाता है। इस वर्ष सम्मानित होने वाली विभूतिओं की घोषणा आगामी 12 जून को की जाएगी।
_________________________________
आगरा। नेशनल चैम्बर भवन में बुधवार को हुई बैठक में शीतगृह उद्योग की समस्याओं पर चर्चा की गयी।
प्रकोष्ठ चेयरमैन अजय गुप्ता ने कहा कि जिला पंचायत विभाग द्वारा ग्रामीण आंचलों में संचालित उद्योगों पर लाइसेंस शुल्क एवं नवीनीकरण शुल्क में अप्रत्याशित वृद्धि प्रस्तावित की है। शीतगृहों पर तो लाइसेंस शुल्क तीन गुना कर दिया है।
चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि आगरा में टीटीजेड के कारण उद्योगों पर विभिन्न प्रतिबंध है। अतः चैम्बर द्वारा जिला पंचायत विभाग की इस अप्रत्याशित वृद्धि के प्रस्ताव का विरोध चैम्बर द्वारा भेजा जा रहा है। इसको व्यावहारिक रुप से ही बढाया जाये। इसी प्रकार नगर निगम द्वारा भी चार्जेज अप्रत्याशित रुप से बढ़ाये जा रहे हैं जो बहुत ही अव्यवहारिक हैं और उद्योग प्रभावित हो रहा है।
प्रकोष्ठ को चेयरमैन अतुल मित्तल ने कहा कि वर्तमान में शीतगृहों से आलू की निकासी बहुत कम हो रही है। जिससे निकट भविष्य में किसानों को हानि हो सकती है। लघु उद्योग निगम के उपाध्यक्ष राकेश गर्ग ने कहा कि किसानों की शिकायतों विभिन्न विभागों द्वारा भंडारण अवधि की समाप्ति के तीन माह तक ही सुनी जायें। बैठक में अश्विन पालीवाल, अजय शर्मा भी उपस्थित थे।
__________________________
आगरा। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा निकाय चुनावों में जीते सभी जनप्रतिनिधियों का सम्मान किया जाएगा। दस जून को कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में नवनिर्वाचित ब्रज प्रांत के 15 जिलों के महापौर, चेयरमैन व आगरा के 100 पार्षदों का सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है।
ब्रज प्रदेश संरक्षक विनय अग्रवाल ने कहा कि जाति धर्म से हटकर यह सम्मान दिया जायेगा। विनोद अग्रवाल, मुरारीलाल गोयल ने भी कार्यक्रम की जानकारी दी।
_________________________
Post a Comment
0 Comments