दर्दनाक: दो हादसों में चार की जान गई
बाइकों की आमने- सामने की टक्कर में दो मरे
आगरा, 07 जून (वार्ता)। जिले में आज बुधवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुए दर्दनाक हादसों में चार लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चियां और दो युवक शामिल हैं। दो मासूम सगी बहनों की जान घर में आग लगने से गई, जबकि दोनों युवकों की मौत दो बाइकों की टक्कर में हुई।
थाना बसई जगनेर के गांव करहकी की जाटव बस्ती में स्थित एक घर के छप्पर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसमें दो मासूम सगी बहनों की जिंदा जलकर मौत हो गई और छह महीने का बच्चा बुरी तरह से झुलस गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। गांव करहकी में 32 साल के वीरेंद्र अपने पांच बच्चों के साथ रहते हैं। वह बाहर रहकर काम करते हैं। उन्होंने अपने घर की छत पर छप्पर डाल रखा था। बुधवार दोपहर उनकी सात साल की बेटी रचना और साढ़े पांच साल का बेटा हर्ष उसी छप्पर के नीचे खेल रहे थे। वहीं बाकी तीन बच्चे कनक (4), वीनेश (3) और छह महीने का मासूम आलोक वहीं पर सो रहे थे। मां नीचे घर में घरेलू कामकाज में व्यस्त थीं। कुछ देर पहले ही वह बच्चों को सुलाकर नीचे आई थी।
दोपहर करीब पौने 12 बजे बिजली की लाइन में शार्ट सर्किट से छप्पर में आग लग गई। पल भर में ही आग की लपटें उठने लगीं, जिसमें पांचों बच्चे घिर गए। किसी तरह रचना और हर्ष बाहर भाग निकले, लेकिन कनक, वीनेस और आलोक अंदर ही रह गए। आग देख आस-पास के लोग चीख पड़े। मां समेत सभी लोग उन्हें बचाने छत पर पहुंच गए। जलती झोपड़ी से छह माह के आलोक को तो किसी तरह लोगों ने बाहर निकाल लिया गया, लेकिन कनक और वीनेश वहीं रह गईं। उनकी जलकर मौत हो गई।
दोनों मासूम बच्चों के शव देखकर मां गीता देवी बेसुध हो गईं। इसी दौरान छप्पर से जलता हुआ बांस नीचे गिर गया। जिसकी चपेट में पड़ोसी किरोरी जाटव की झोपड़ी भी आ गई और आग लग गई। आग लगने से झोपड़ी में बैठे लोग जान बचाने के लिए बाहर निकल आए। घटना की जानकारी पर आनन फानन में थाना प्रभारी बसई जगनेर सुनील कुमार तोमर पहुंच गए। दोनों मासूम बच्चियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। ग्रामीणों ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
दूसरी घटना थाना खंदौली क्षेत्र के खंदौली एत्मादपुर रोड झरना नाला बहरामपुर के पास हुई। यहां आमने- सामने दो बाइकों में टक्कर हो गई जिसमें मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा तो वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
बताया गया है कि उमाकांत निवासी केतकी थाना नारखी फिरोजाबाद एवं राहुल कुमार पुत्र गुलाब सिंह निवासी ग्राम ग़ालिब थाना पचोखरा फिरोजाबाद अपनी मोटरसाइकिल नंबर यूपी 83 बीए 27 60 से फिरोजाबाद से एत्मादपुर की तरफ जा रहे थे तथा रमेश पुत्र कालीचरण और तोताराम पुत्र कर्ण सिंह निवासीगण ग्राम वासजोखि थाना खंदौली अपनी मोटरसाइकिल नंबर यूपी 80 एफएफ 3994 एचएफ डीलक्स मोटरसाइकिल से एत्मादपुर की तरफ से अपने घर आ रहे थे। ग्राम बहरामपुर के सामने दोनों मोटरसाइकिलों में टक्कर हो गई जिससे रमेश (45) एवं राहुल कुमार (18) की मौके पर ही मृत्यु हो गई l तोताराम एवं उमाकांत घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु एस एन मेडिकल कालेज भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
Post a Comment
0 Comments