वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को प्रोत्साहन देने पर जोर
आगरा, 13 जून। नेशनल चैम्बर के जीवनी मंडी स्थित भवन में पर्यावरण, प्राकृतिक ऊर्जा के उपयोग एवं ग्रीन आर्किट्रेक्चर पर हुई बैठक में उद्यमियों को जागरुक किया गया।
अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि सौर ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों को प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। उद्यमियों द्वारा एनर्जी ऑडिट कराने पर केन्द्र सरकार द्वारा सब्सिडी एवं अन्य प्रोत्साहन देने की मांग को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार को उठाया जायेगा।
आर्किटेक्ट अनुराग खंडेलवाल ने कहा कि कार्बन उत्सर्जन कम करने पर सरकार द्वारा कार्बन क्रेडिट के रुप में प्रोत्साहन दिया जाता है।
पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल ने सुझाव दिया कि सोलर एनर्जी को बढ़ावा दिया जाये। बैठक में अनिल अग्रवाल, मनोज बंसल, योगेश जिन्दल, राहुल जैन, श्रीकिशन गोयल, शलभ शर्मा, रीतेश गोयल, मयंक मित्तल, राकेश चौहान, सचिन सारस्वत, राजेश अग्रवाल, कपिल गुप्ता, वीरेन्द्र गुप्ता उपस्थित थे।
_____________________
मॉडल सोलर ऊर्जा पार्क की स्थापना की मांग
चैंबर अध्यक्ष राजेश गोयल अध्यक्ष एवं राहुल जैन को-चेयरमेन विद्युत एवं पर्यटन विकास प्रकोष्ठ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर शहर में वैकल्पिक ऊर्जा को प्रोत्साहन देने एवं आगरा को सौर नगर के रूप में स्थापित करने हेतु छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के स्वरुप एक मॉडल सोलर ऊर्जा पार्क की स्थापना की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि सोलर ऊर्जा पार्क की स्थापना से आगरावासियों को अक्षय ऊर्जा स्रोतों के विभिन्न रूपों के बारे में जागरूकता पैदा होगी और सामान्य रूप से शहरवासी इनके सहज उपयोग के प्रति शिक्षित भी होंगे। मॉडल पार्क की स्थापना से आगरा शहर में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों में शहर की छवि उज्जवल होगी। मॉडल सौर ऊर्जा पार्क के आकर्षणों में बच्चो के लिए, सौर संचालित खिलौना-कारें और एक कृत्रिम झील में सोलर बोट भी लगाई जा सकती हैं।
Post a Comment
0 Comments