चैम्बर के 39 प्रकोष्ठों में इस बार 17 नए चेहरे
आगरा, 07 अप्रैल। नेशनल चैम्बर के अध्यक्ष राजेश गोयल ने चैंबर में दो समितियों एवं 39 प्रकोष्ठों का गठन किया। करीब 12 प्रकोष्ठों में पुराने चेहरों को जगह दी गई है। दस में फेरबदल किया गया है और महिला प्रकोष्ठ समेत करीब 17 नए चेहरों को जगह दी गई है।
पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल को वित्त एवं कार्यक्रम तथा जीएसटी का चेयरमैन बनाया गया है। पूर्व अध्यक्ष श्रीकिशन गोयल व निवर्तमान अध्यक्ष शलभ शर्मा वित्तीय समिति के सदस्य होंगे। पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल को सदस्यता एवं प्रशासनिक समिति एवं नागरिक सुविधा, शहरी विकास, सड़क यातायात एवं ग्रीन गैस प्रकोष्ठ का चेयरमैन बनाया गया है। पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार वार्ष्णेय का कोर समिति का चेयरमैन बनाया गया। पूर्व अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता को ’’धर्मपाल विद्यार्थी व्याख्यान माला’’ समिति का चेयरमैन बनाया गया। पूर्व अध्यक्ष मनीष अग्रवाल जनसंपर्क एवं समन्वय देखेंगे। फुटवियर उद्योग से जुड़ी रेनुका डंग को महिला प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है। विष्णुभगवान अग्रवाल को नए सिरे से विद्युत प्रकोष्ठ सौंपा गया है।
Post a Comment
0 Comments