खबरें आगरा की........

सुधीर नारायण ने कनाडा में गांधी जी को भजनों से याद किया

आगरा। गांधी जयंती के अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित गायक सुधीर नारायण ने कनाडा के विनिपेग शहर में स्थित मानवाधिकार संग्रहालय में स्थापित पूज्य महात्मा गांधी जी के स्टैचू के समक्ष रघुपाती राघव राजा राम और वैष्णव जन तो तेने कहिए... गाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 
मैनिटोबा प्रान्त के खेल, संस्कृति व धरोहर मंत्री एंड्रयू स्मिथ ने मुख्य अतिथि के रूप में महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उनके विचारों को विश्व में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। मुख्य अतिथि मंत्री ने मैनिटोबा प्रदेश में हर वर्ष दो अक्तूबर को “महात्मा गांधी डे” मनाने की महत्वपूर्ण घोषणा भी की।
सुधीर नारायण के साथ हरपाल खटाना और अनुरीत खटाना ने स्वर दिया जबकि तबले पर नेटली ओरी और ढोलक पर बाल कलाकार अनुभव खटाना ने संगत की। इस अवसर पर पूर्व सांसद डॉक्टर डग एयोल्फ़सन, भरतनाट्यम् नृत्यांगना डॉक्टर सौम्या दक्षिणामूर्ति, इंडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष राज ग्रेवाल, गांधी सेंटर के सुधीर कुमार, किश मोधा, गणपत लोधा, जगदीश खट्टर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कम्यूनिटी लीडर डॉ. हरपाल खटाना का योगदान रहा। 
-------------------------------
सामान नहीं हमेशा साख बिकती है- सन्त विजय कौशल
आगरा। सिकन्दरा बोदला रोड स्थित आरके मार्केटिंग के इलेक्ट्रोनिक उत्पादों के नए प्रतिष्ठान का शुभारम्भ करते हुए सोमवार को यहां संत विजय कौशल महाराज ने कहा कि सामान नहीं हमेशा साख बिकती है। ठीक वैसे ही जैसे धोखे को नहीं बल्कि सत्य को ईश्वर मिलता है। व्यापार में दूसरों को देखकर नहीं अपनी गति से चलिए तो सफलता अवश्य मिलेगी।  
श्रीराम व माता सीता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उन्होंने आरके मार्केटिंग के इलेक्ट्रोनिक उत्पादों के नए प्रतिष्ठान का शुभारम्भ किया। आरके मार्केटिंग के निदेशक राकेश कुमार अग्रवाल, राहुल अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि फेवर कम्पनी का भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्लेटिनम स्टोर अब आगरा में भी है। फ्रीजर की होटल इंडस्ट्री की पूरी रेंज में आइस क्यू मशीन, वाइनव बार, विजी कोलर शामिल है। वाशिंग मशीन की भी सबसे बड़ी रेंज उपलब्ध है। दीपावली तक सभी ग्राहकों के लिए चार से साढ़े चार हजार तक का गिफ्ट आफर भी है। इस अवसर पर मुख्य रूप से इटावा के सांसद रामशंकर कठेरिया, एलजी कम्पनी के आरएम नरेन्द्र गम्भीर, हिटेची के इंडिया हेड संजीव अग्रवाल, टीसीरीज के इंडिया हेड एएन सहगल, वोल्टास के बीएम आशीष सिन्हा, केल्विनेटर के एजीएम तिलक डींगरा, अमरचंद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, सौरभ सिंघल, अजय गर्ग, कमलनयन फतेहपुरिया आदि उपस्थित थे।
------------------------------------
ताजमहल महीन कारीगरी का भी अजूबा-अनुपम खेर
आगरा। ताजनगरी में शूटिंग के लिए आये अभिनेता अनुपम खेर सोमवार की सुबह मुहब्बत की निशानी ताजमहल देखने पहुंचे। उन्होंने करीब सवा घन्टा ताजमहल परिसर में गुजारा और ताज की बारीकियों को जाना। ताज के दीदार के बाद उन्होंने ताज के साथ अपनी फोटो ट्वीट हैंडिल पर पोस्ट की।
उन्होंने कहा कि आलीशान और भव्य केवल मोहब्बत की निशानी नहीं, वास्तुकला और महीन कारीगरी का भी एक गजब अजूबा है। सरकार द्वारा सबके लिए सुविधा से देखने का इंतजाम सराहनीय है।
अनुपम खेर एक फिल्म की शूटिंग के लिए इन दिनों आगरा में प्रवास कर रहे हैं। अनुपम खेर सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे ताजमहल पहुंचे। व्हाइट शर्ट और ब्लू जींस पहने अनुपम ने मास्क लगा रखा था, जिससे पर्यटक उन्हें पहचान नहीं सके। स्मारक में भ्रमण के दौरान अनुपम ने गाइड नितिन सिंह से मुगलों के इतिहास और आगरा को मुगल सल्तनत की राजधानी चुने जाने की जानकारी की। ताजमहल की पच्चीकारी व वास्तुकला, शाहजहां और मुमताज की मोहब्बत के बारे में भी काफी दिलचस्पी से जानकारी की। अनुपम ने ताजमहल के अंदर एक छोटा सा वीडियो भी शूट किया। वह करीब डेढ़ घण्टे तक ताजमहल में रुके। मास्क उतारे जाने के बाद पर्यटकों ने उन्हें पहचान लिया और पीछे लग गए। कुछ पर्यटकों के साथ उन्होंने फोटो भी खिंचवाए।
-----------------
अधिकारियों के उत्पीड़न से क्षुब्ध पीआरडी जवान ने ट्रेन से कटकर दे दी जान
आगरा। जिले में अधिकारियाें के उत्पीड़न और छह महीने से सैलरी न मिलने से परेशान होकर पीआरडी जवान ने रविवार देर रात खुदकुशी कर ली। जवान, ट्रेन के आगे कूद गया। खुदकुशी करने से पहले उसने सुसाइड नोट, इंटरनेट मीडिया पर वायरल किया, जिसमें अपनी व्यथा लिखी।
अछनेरा के गांव मांगरौल जाट निवासी पीआरडी कर्मी कुंवरपाल अछनेरा विद्युत सब स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे थे। उन्हें छह महीने से पगार नही मिली थी। वेतन जारी करने को लेकर रविवार को उनकी बाबू से बहस भी हुई थी। वेतन न मिलने से उनकी हालत, घर का खर्च चलाने लायक नहीं रही थी। दो बच्चों की स्कूल फीस जमा करना और परिवार का लालन−पालन करने में दिक्कतें आ रही थीं। इधर पीआरडी जवान के खुदकुशी करने से साथी जवानों में भी आक्रोश है।
-------------------------------

देवी पंडाल में भगदड़ से गर्भवती की मौत
आगरा। शहर में लगे देवी पंडाल में अचानक मची भगदड़ के कारण एक गर्भवती महिला की मौत हो गयी। थाना एत्माद्दौला की प्रकाश नगर में रविवार की देर रात माता के पंडाल में भक्ति गीत महिलाओं का रंगारंग कार्यक्रम चल रहा था। उसी समय अचानक लाइट चली गई जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। भगदड़ के दौरान महिला पंडाल के बराबर में हो रहे चार फीट गड्ढे में गिर गई। गिरने से गर्भवती महिला की मौत हो गई। 
प्रकाश नगर कपूरी टेंट हाउस के पास रहने वाली पायल पत्नी उमेश उम्र करीब 28 वर्ष अपने पति व तीन बच्चों के साथ रहती थी। वहीं पर पति मजदूरी करके अपने परिवार का जीवन का यापन करता है। नजदीक ही माता की मूर्ति की स्थापना क्षेत्रीय लोगों के द्वारा की गई थी। रविवार की रात करीब 10:00 बजे पायल माता के गीतों में शामिल होने के लिए गई थी। माता के भक्ति गीतों पर कुछ महिलाएं डांस कर रही थीं। पायल भी उनके साथ डांस करने लगी। उसी समय अचानक पंडाल की लाइट चली गयी। अंधेरा होने के कारध पायल का पैर पंडाल के बराबर में हो रहे चार फीट गहरे गड्ढे में चला गया और वो गिर गई। गड्ढे में गिरने से पायल के पेट में गंभीर चोट आई।  परिवारीजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो वहां पर महिला को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पति उमेश ने बताया कि उसकी पत्नी 8 माह से गर्भवती थी।
--------------------------------
नई सर्जरी इमारत की आठवीं मंजिल से गिरे टाइल्स
आगरा। एसएन मेडिकल कालेज की नई सर्जरी इमारत पर आज सोमवार को बड़ा हादसा होने से बच गया। आठवीं मंजिल से टूट कर गिरे टाइल से एंबुलेंस की छत दो फाड़ हो गई। एंबुलेंस के पास खड़े तीन तीमारदार बाल-बाल बच गये।
घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है। एसएन की नई आठ मंजिला सर्जरी इमारत बराबर पोस्टमार्टम गृह वाले मार्ग पर एंबुलेंस खड़ी थी। जिसके पास सिकंदरा आवास विकास कालोनी सेक्टर 16 निवासी मोहिनी, नेहा और विवेक खड़े हुए थे।
इसी दौरान आठवीं मंजिल पर लगा टाइल टूट कर एंबुलेंस की छत पर गिर गया। गोली की तरह तेज रफ्तार से आया पत्थर एबुलेंस की छत को तोड़ता हुआ उसमें लगे स्ट्रेचर पर जा गिरा। छत से टकराने के चलते टाइल कई छोटे-छोटे टुकड़े टूट कर मोहिनी, नेहा विवेक समेत कई लोगों को लगे, लेकिन गनीमत ये रही कि इनसे कोई चुटैल नहीं हुआ।
घटना से वहां खड़ी अन्य एंबुलेंस के चालकों और दोपहिया वाहन मालिकों में अफरातफरी मच गई। उन्होंने आननफानन में अपनी गाड़ियां वहां से हटाईं। लोगों का कहना था कि टाइल गिरने की यह पहली घटना नहीं है पहले भी यहां लगे टाइल गिरते रहे हैं।
------------------------

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments