खबरें आगरा की...........
अरबन डिजाइनिंग का सही तरीका सिखाएगी आर्किटेक्ट एसोसिएशन
आगरा। टाउन प्लानिंग का अर्थ सिर्फ खेतों को काटकर इमारतें खड़ा करना नहीं होता। हर आधा किमी की दूरी पर नजर आते चौराहे वास्तु की गलत प्लानिंग का नतीजा है। इमारत बनाने के साथ लोगों को बेहतर सुविधा भी मिलती चाहिए। जो हर शहर, देश और धर्म के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। जिस पर आज ध्यान नहीं दिया जा रहा। इन सभी विषयों पर चर्चा करने व समाधान ढूंढने के लिए 8-9 अक्टूबर को देशभर से ताजनगरी में लगभग 350 वास्तुकार जुटेंगे।
एमजी रोड स्थित एक रेस्टोरेन्ट में आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में संस्थापक अध्यक्ष शशि शिरोमणी व संस्थापक सचिव सीएस गुप्ता ने बताया कि होटल जेपी पैलेस में 8-9 अक्टूबर को आगरा आर्किटेक्ट एसोसिएशन के 50 वर्ष पूर्ण होने (गोल्डन आर्च 2022) पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश भर के विभिन्न प्रांतों के वास्तुकार भाग लेंगे।
इस कार्यशाला में स्टाइल आर्किटेक्ट और लक्जरी आर्किटेक्ट ने नाम से मशहूर मुम्बई के प्रेमनाथ भी शामिल रहेंगे। जिन्होंने भारत का पहला मॉल, रिवोल्विंग होटल, हरित आवासीय इमारत बनाई। चेन्नई से कन्जरवेशनल आर्केटेक्ट नलनी ठाकुर भी भाग लेंगी। इस अवसर पर अध्यक्ष अश्वनी शिरोमणी, सचिव सौरभ सक्सेना, कोषाध्यक्ष अनघा शर्मा, गौरव शर्मा, श्रुव कुलश्रेष्ठ, अर्चना यादव, किरन गुप्ता, बृजेन्द्र सिंह, ललित द्विवेदी, राजीव चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे।
----------------------------------------
देवी पंडाल में नाचते-नाचते हो गई मौत
आगरा। जिले के पिनाहट कस्बे में सोमवार देर रात देवी पंडाल में चल रहे भजनाें पर थिरकते अधेड़ उम्र व्यक्ति की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी भी समझ नहीं पाये कि आखिर अचानक क्या हुआ। इसी तरह का मामला पिछले महीने मैनपुरी में सामने आया था, जब रामलीला मंचन के दौरान हनुमान बने युवक ने दम तोड़ दिया था।
पिनाहट कस्बे के मोहल्ला नयापुरा में बाह के थाना बसाैनी अंतर्गत बघरेना निवासी रामहरी (50 वर्ष) अपनी बहन कल्लो के यहां शनिवार को पहुंचे थे। मुहल्ले में ही रामदत्त के यहां पंडाल लगाकर लगातार नौ दिन से देवी पूजा चल रही थी। पंडाल में सोमवार शाम से ही भजन चल रहे थे। यहां कुछ युवक डांस भी कर रहे थे। उन्ही के साथ रामहरी भी डांस करने लगे। तभी अचानक डांस करते−करते वे बेहोश होकर गिर गए। साथ डांस कर रहे युवक समझ ही नहीं पाए कि रामहरी को क्या हुआ। पंडाल में मौजूद महिलाएं और बच्चे भी शुरुआत में ये समझे कि ये भी कहीं डांस का ही तो हिस्सा नहीं। कुछ देर तक रामहरी के शरीर में हरकत न होते देख युवकाें ने उन्हें उठाने की कोशिश की। मामला समझ आते ही स्वजन उन्हें एम्बुलेंस से सीएचसी पिनाहट लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरो ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
-----------------------------------------------
बादलगढ़ से लेकर आगरा किले तक का इतिहास बताया जायेगा लाइट एंड साउंड शो में
आगरा। आगरा किले में इस बार प्रस्तावित लाइट एंड साउंड शो में बादलगढ़ से लेकर आगरा किला बनने तक का इतिहास बताने की तैयारी है। शो को दिसम्बर माह तक शुरू किया जा सकता है।
लाइट एंड साउंड की स्क्रिप्ट फाइनल करके उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) मुख्यालय दिल्ली भेज दी है। एएसआई की मुहर लगते ही पर्यटन विभाग लाइट एंड साउंड शो की तैयारी में जुट जाएगा। आगरा किले में लाइट एंड साउंड शो कराने की जिम्मेदारी नोएडा की निजी कंपनी को दी जा चुकी है। लाइट एंड साउंड शो दोबारा से शुरू होने से आगरा में पर्यटकों का रात्रिकालीन प्रवास बढ़ेगा।
---------------------------------------
आगरा के सूरज भी निभा रहे विदेशी फिल्म में किरदार
आगरा। कुस मैजिक फिल्म्स स्विट्ज़रलैंड के बैनरतले बन रही फ़िल्म "द स्प्रिचुअलटी ऑफ जेफ बॉयड" की शूटिंग कोटा, जयपुर और आगरा में भी इसके कई दृश्य प्राइवेट लोकेशन्स एवं मंदिरों पर फिल्माए गए।
आगरा में चल रही इस फिल्म के सभी सीन्स में मानसिक अवसाद से पीड़ित मुख्य किरदार एवं उससे अटैच्ड जर्मनी की प्रिशा के किरदार के इर्द गिर्द फ़िल्म घूमती है। फिल्म में प्रिशा के भाई अग्रशा का प्रभावशाली किरदार आगरा के सूरज तिवारी ने निभाया है। प्रिशा का किरदार क्वीन किंग निभा रहीं हैं वो एक मशहूर सिंगर भी हैं एवं मुख्य किरदार यूवी हैं जो स्विस से हैं, फ़िल्म के कैमरापर्सन क्रिस जर्मनी से हैं। आगरा में ग्लैमर लाइव फिल्म्स एवं आरोही इवेंट्स ने इस शूटिंग को सुचारू रूप से होने के लिए यूनिट के साथ काम किया। फिल्म के लाइन-प्रोड्यूसर भी सूरज तिवारी हैं।
-----------------------
Post a Comment
0 Comments