देवीराम स्मृति जिला पुरुष व महिला हॉकी प्रतियोगिता कल से
पुरुष वर्ग में आठ और महिला वर्ग में चार टीमें करेंगी प्रतिभाग
एस्ट्रो टर्फ पर खेली जाएगी सेवन-ए-साइड हॉकी
आगरा, 08 जुलाई। आगरा हॉकी संघ के तत्वावधान में देवीराम स्मृति जिला पुरुष व महिला हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार नौ जुलाई से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुरू होने जा रही है। यह प्रतियोगिता सेवन-ए-साइड होगी, प्रत्येक टीम से सात-सात खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे।
आगरा हॉकी संघ के सचिव संजय गौतम ने बताया कि प्रतियोगिता का उदघाटन सायं 4.30 बजे छावनी क्षेत्र के विधायक डॉ. जीएस धर्मेश करेंगे। विशिष्ट अतिथि पेप्सिको कम्पनी के निदेशक राहुल शर्मा होंगे।
संघ के अध्यक्ष डॉ. कमल चौधरी ने बताया कि प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में आठ और महिला वर्ग में चार टीमें भाग ले रही हैं। एक दिन के ब्रेक के बाद 11 जुलाई से सभी टीमों के बीच मुकाबले शुरू हो जाएंगे।
संयुक्त सचिव संजय तिवारी ने बताया कि प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले 14 जुलाई को दोपहर तीन बजे से खेले जाएंगे। उसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह होगा। उपाध्यक्ष रीनेश मित्तल ने बताया कि पुरुष व महिला दोनों वर्गों में विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया जाएगा।
तकनीकी निदेशक डॉ. जयशंकर यादव ने बताया कि टीमों के फिक्चर्स डाले जा चुके हैं। सोमवार सुबह से मुख्य मुकाबले शुरू हो जायेंगे। प्रतिदिन तीन मुकाबले होंगे।
Post a Comment
0 Comments