पायल रोहतगी और संग्राम कल करेंगे आगरा में शादी, आज की राजेश्वर मन्दिर में पूजा
आगरा, 08 जुलाई। फिल्म अभिनेत्री पायल रोहतगी और कुश्ती खिलाड़ी संग्राम सिंह कल नौ जुलाई को यहां होटल जेपी पैलेस में शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी से पहले दोनों ने आज शहर के प्राचीन राजेश्वर महादेव मंदिर में पूजा की। संग्राम और पायल ने मंदिर में पूजा की तस्वीरें साझा कीं। तस्वीरें साझा करते हुए पायल रोहतगी ने लिखा-हमारे जीवन की इस खूबसूरत यात्रा की शुरुआत!! आप सभी के आशीर्वाद और शुभकामनाओं की आवश्यकता है।
मंदिर में पायल और संग्राम की तस्वीरें इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। तस्वीरों में पायल ने हैवी एंब्रायडरी मैहरून लहंगा पहना हुआ है, जबकि संग्राम ने एम्बेलिश्ड क्रीम कुर्ता पहना है। इससे पहले विगत छह जुलाई को पायल की मेहंदी सेरेमनी थी। पायल ने इस फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर शेयर किए। वह चमकीले गुलाबी और नारंगी रंग का सलवार सूट पहने हुए दिखाई दे रही थी, जिसके चारों ओर बंधनी डिज़ाइन थे।
पायल रोहतगी और संग्राम सिंह ने काफी पहले ही ये तमन्ना जाहिर कर दी थी कि वे आगरा जाकर शादी करना चाहते हैं। उसके पीछे कारण बताते हुए उन्होंने कहा था कि यहां मोहब्बत की निशानी तो है ही, साथ ही हिंदू सभ्यता के प्राचीन मंदिर भी हैं। वे सारे रीति-रिवाजों के साथ शादी करना चाहते हैं।
होटल जेपी पैलेस के उपाध्यक्ष आपरेशन हरि सुकुमार ने बताया कि शादी के लिए 50 अतिथि आए हैं। होटल में 20 कमरे बुक किए गए हैं। आज होटल में ही रिंग सेरेमनी है। कल शनिवार को शादी की रस्में होंगी।
Post a Comment
0 Comments