बड़ी सुविधा: एसएन में कैंसर मरीजों को पूरा इलाज आपरेशन, कीमोथैरेपी और रेडियोथैरेपी भी

आगरा, 10 जुलाई। कैंसर के मरीजों को इलाज के लिए दिल्ली और जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। शहर के एसएन मेडिकल कालेज में कैंसर मरीजों को पूरा इलाज आपरेशन, कीमोथैरेपी और रेडियोथैरेपी मिलने लगा है। मुंह व गले के कैंसर, स्तन कैंसर के मरीजों की कीमोथैरेपी के बाद आपरेशन किए जा रहे हैं। यहां रेडियोथैरेपी भी हो रही है।
एसएन मेडिकल कालेज के कैंसर रोग विभाग में कीमोथैरेपी और रेडियोथैरेपी की सुविधा है। अलग से कैंसर सर्जरी की सुविधा नहीं थी। कैंसर मरीज दिल्ली और जयपुर में आपरेशन कराने के बाद एसएन में रेडियोथैरेपी और कीमोथैरेपी करा रहे थे। वहीं, कैंसर की एडवांस स्टेज में मरीज एसएन में इलाज के बाद आपरेशन के लिए जयपुर और दिल्ली जा रहे थे। मगर, अब ईएनटी विशेषज्ञ डा. अखिल प्रताप सिंह मुंह व गले के कैंसर की सर्जरी कर रहे हैं। इसके साथ ही सर्जरी विभाग में कैंसर सर्जन डा. वरुण अग्रवाल की नियुक्ति की गई है। वे स्तन कैंसर सहित अन्य कैंसर सर्जरी कर रहे हैं। इससे आगरा के साथ ही मथुरा, फिरोजाबाद, एटा, मैनपुरी और भरतपुर के मरीजों को इलाज की सुविधा मिल सकेगी।
एसएन मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा. प्रशांत गुप्ता का कहना है कि कैंसर के मरीजों की सर्जरी और कीमोथैरेपी और रेडियोथैरेपी की सुविधा एसएन में मिलने लगी है। मरीजों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। मुंह व गले के कैंसर मरीजों की संख्या अधिक है, इनके आपरेशन किए जा रहे हैं।
कैंसर मरीजों को निजी अस्पतालों में आपरेशन और कीमोथैरेपी के साथ रेडियोथैरेपी कराने में एक से पांच लाख रुपये तक का खर्चा आता है। एसएन में जो दवाएं उपलब्ध नहीं हैं वे ही बाजार से मंगाई जा रही हैं।
एसएन में इलाज के लिए पहुंच रहे कैंसर मरीजों में मुंह और गले के कैंसर मरीजों की संख्या 70 प्रतिशत है। स्तन कैंसर, बच्चेदानी के मुंह के कैंसर के 20 प्रतिशत और फेफड़ों का कैंसर, पित्त की थैली का कैंसर, खाने की नली, बड़ी आंत के कैंसर के 10 प्रतिशत मरीज पहुंच रहे हैं।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments