खबरें आगरा की......... News At A Glance

गृह प्रवेश के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने चलाया तमंचा
आगरा।  यहां खंदौली क्षेत्र के नाई की सराय में गृह प्रवेश के समय दूल्हा-दुल्हन द्वारा तमंचा चलाये जाने का मामला सामने आया है।
शादी के बाद सुबह जब दूल्हा दुल्हन को विदा कराकर घर पहुंचा तो घर में प्रवेश से पूर्व दोनों ने एक ही तमंचे से हवाई फायरिंग की। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में गृह प्रवेश के दौरान लाल जोड़े में सजी नई नवेली दुल्हन और दूल्हा फायरिंग करते दिख रहे हैं। दुल्हन घुंघट में है और उसके एक हाथ में बैग लगा है। पास खड़ी बच्ची अपने कानों पर उंगलियां रखकर जाहिर कर रही है कि उसे इससे डर लगता है। एक दुल्हन के ससुराल आने पर उससे तमंचे से फायरिंग करने की अनौखी रस्म क्षेत्र में पहली बार देखने में आई है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।
-------------------


ट्रेन में बम की सूचना से अफरा-तफरी
आगरा। दिल्ली से आगरा की ओर आ रही पातालकोट एक्सप्रेस में आज बम की सूचना से अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन मथुरा स्टेशन पर दोपहर 13.48 बजे रोकी गई।
जीआरपी को किसी ने फोन कर ट्रेन के एस-5 कोच की सीट नंबर 13 पर विस्फोटक सामान की सूचना दी थी। जीआरपी, आरपीएफ और सिविल पुलिस ने एस-5 कोच के साथ ही पूरी ट्रेन की तलाशी ली, लेकिन कुछ हाथ नहीं लगा। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक मथुरा स्टेशन पर ट्रेन खड़ी रही।
------------


रिमांड पर लिए सोनू ने भारी मात्रा में सैम्पल की दवाएं बरामद कराईं
आगरा। सैंपल की दवाओं का अवैध कारोबार के मामले में पुलिस रिमांड पर लिए गए गोदाम मालिक साेनू अग्रवाल ने पूछताछ में कई राज उगले हैं। उसके गोदाम से सरकारी अस्पतालों में सप्लाई की दवाएं और भारी मात्रा में सैंपल की दवाएं बरामद हुईं।
गौरतलब है कि पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने विगत 12 मई को ताजगंज क्षेत्र में दो स्थानों पर छापेमारी करके सैंपल की दवाओं के गोदाम पकड़े थे और गोदाम मालिक सोनू अग्रवाल को गिरफ्तार कर एसटीएफ ने जेल भेज दिया था। अदालत के आदेश पर ताजगंज पुलिस ने कल गुरुवार की सुबह सोनू अग्रवाल को जेल से हिरासत में लिया और उससे ताजगंज थाने में पूछताछ की गई। इसके बाद उसे शमसाबाद रोड स्थित गोदाम पर ले जाया गया। गोदाम एक घर के दो कमरों में बना रखा था। गोदाम के ताले खोले गए तो भारी मात्रा में सैंपल की दवाएं निकलीं। गोदाम में मिली दवाओं से 43 बोरी भर गईं।
सोनू ने पुलिस को बताया कि ये दवाएं महाराष्ट्र से यहां एम.आर. के माध्यम से पहुंचती थीं। उनका आनलाइन पेमेंट कर दिया जाता था। सैंपल की दवाओं के साथ यहां सरकारी सप्लाई की दवाएं भी मिलीं। इनमें से एक हजार दवाएं बुखार और दर्द की और 800 एंटीबायोटिक थीं। ये दवाएं मध्यप्रदेश के सरकारी अस्पतालों की सप्लाई की थीं। सोनू ने बताया कि ये दवाएं फार्मासिस्ट के माध्यम से मिलती थीं। इन्हें भी वे बाजार में सस्ते दामों में बेच देते थे। सोनू से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे पुनः जेल में दाखिल कर दिया।
-------------------
पार्षद सविता अग्रवाल की जंजीर तोड़ी, घायल
आगरा। शहर में बीती रात बाइक सवार बदमाश महिला पार्षद सविता अग्रवाल के गले से सोने की जंजीर तोड़ ले गए। स्कूटर सवार पार्षद इस दौरान गिरकर घायल भी हो गईं।
वारदात थाना कमला नगर क्षेत्र के अंतर्गत चांदनी चौक चौराहे के पास की हुई। पार्षद सविता अग्रवाल रात लगभग नौ बजे अपने पति के साथ स्कूटर पर सवार होकर वाटर वर्क्स स्थित अग्रवन में एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रही थी। चांदनी चौक चौराहे के पास सिटी मॉल के सामने बाइक पर सवार युवकों अचानक से उनके गले पर झपट्टा मारा और सोने की चेन तोड़ने की कोशिश की। इस कोशिश में वह स्कूटर से नीचे गिर गईं।
पार्षद के नीचे गिरने के बाद भी बदमाशों ने उन्हें नहीं छोड़ा और सोने की चैन तोड़ फरार हो गए। घायल पार्षद का पास के निजी अस्पताल में उपचार कराया गया। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है।
------------------





ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments