खबरें आगरा की.... News At A Glance
आलू का केक, आलू की जलेबी, आलू का पिज्जा
दयालबाग में सजे आलू के अनूठे व्यंजन
आगरा। दयालबाग शिक्षण संस्थान में शनिवार को अनूठा नजारा था। विभिन्न स्टॉलों पर आलू की बर्फी, आलू का केक, आलू की जलेबी, आलू का पिज्जा, आलू की खीर, आलू का हलवा जैसे व्यंजन सजे हुए थे। मौका था संस्थान के गृह विज्ञान विभाग के बैचलर ऑफ़ वोकेशनल कोर्स-फूड प्रोसेसिंग एंड प्रिजर्वेशन के प्रतियोगिता श्रृंखला के अंतर्गत आलू से बने उत्पादों की अंतर संकाय प्रतियोगिता का।
विभिन्न संकायों की करीब 57 प्रतिस्पर्धी टीमों ने पारंपरिक और गैर-पारंपरिक उत्पाद प्रस्तुत किए। प्रेम विद्यालय की नौवीं से बारहवीं तक की छात्राओं भी प्रतियोगिता में भागीदारी की। निर्णायक मंडल में डॉ. नंदिता गुप्ता, सरोज प्रशांत, वीना कुमार, शशि भटनागर और दयाल रे थीं। प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. सीमा कश्यप के नेतृत्व में किया गया।
हिंदी संस्थान में 11 से ऑफलाइन कक्षाएं
आगरा। करीब दो साल बाद केंद्रीय हिंदी संस्थान छात्रों से गुलजार हो चुका है। संस्थान में 11 अप्रैल से स्वदेशी छात्रों के लिए आफलाइन कक्षाएं शुरू की जा रही हैं। अभी तक करीब सवा दो सौ छात्र संस्थान पहुंच चुके हैं।
कोरोना के कारण दो सालों से इन छात्रों की आनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही थीं। सभी छात्रों की काउंसलिंग के बाद छात्रावास एलाट किया जा चुका है। कक्षाएं 11 अप्रैल से और अगले दिन 12 अप्रैल से प्रायोगिक परीक्षाएं शुरू होंगी।
सहारा के निवेशक बेसहारा, केंद्र करे हस्तक्षेप
आगर। आगरा मंडल व्यापार संगठन ने केंद्र सरकार से सहारा ग्रुप में निवेशकों का भुगतान शीघ्र कराये जाने की मांग की है।
संगठन के व्यापारी नेताओं ने रोष प्रकट करते हुए कहा है कि सहारा कम्पनी में अधिकतम छोटे-छोटे दुकानदारों, मध्यम श्रेणी के परिवारों ने छोटी-छोटी बचत करके बच्चों के भविष्य के लिए सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी, सहरियन यूनिवर्सल मल्टीपल सोसाइटी व हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से एफ.डी. आदि कराई थी लेकिन सहारा ने करोड़ों लोगों का पैसा अब तक वापस नहीं किया है। छोटे निवेशक काफी परेशान हैं। संगठन ने केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण से निवेशकों की राशि ब्याज सहित तुरंत दिलवाने की मांग की। मांग करने वालों में संगठन के गोविंद अग्रवाल, पवन बंसल, त्रिलोक चंद शर्मा, राजेश गोयल, रिंकू अग्रवाल, संजय अग्रवाल, किशन कुमार अग्रवाल, रमेश वाधवा, अशोक गोयल, अशोक अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, धीरज मोहन सिंघल, राजकुमार शर्मा, रमाशंकर शर्मा एडवोकेट, संजीव अग्रवाल चरणजीत टिम्मा आदि शामिल हैं।
वसुन्धरा रत्न पुरस्कार व सन्त सम्मेलन 17 को वृन्दावन में
आगरा। रेस्पेक्ट एज इण्टरनेशनल द्वारा 59वाँ अन्तर्राष्ट्रीय वसुन्धरा रत्न पुरस्कार एवं सन्त सम्मेलन का आयोजन 17 अप्रैल को वृन्दावन में किया जा रहा है। ये पुरस्कार जगदगुरू डॉ. राजेन्द्र दास को प्रदान किया जायेगा।
संस्था के संरक्षक एवं देश के श्रेष्ठ सन्त कार्ष्णि गुरू शरणानन्द पुरस्कार प्रदान करेंगे पुरस्कार के साथ एक लाख, एक हजार रुपये का एक चेक भी दिया जायेगा। विशेष अतिथि जे.सी. चौधरी (मैनेजिंग ट्रस्टी जे.के. ट्रस्ट) होंगे। कार्यक्रम अपराहन 3.30 बजे से सेठ मुरलीधर मानसिंह सेवा सदन, रूकमणी विहार, मल्टीलेवल पार्किंग के पास, छटीकरा रोड, वृंदावन पर होगा। यह जानकारी डॉ. गिरीश सी. गुप्ता (सहसंस्थापक एवं सेवा प्रमुख) और डॉ. वी.डी. अग्रवाल ( कार्यकारी अध्यक्ष) ने दी।
----------------
झुग्गी-झोपड़ियों में जाकर बांटा प्रसाद
आगरा। पंचवटी कॉलोनी के हर्षिल भोजवानी ने गरीब असहाय लोगों को झुग्गी-झोपड़ियों के बीच जाकर प्रसाद वितरित किया। उन्होंने दुर्गा पूजन करते हुए कन्याओं को भोजन करा कर व भेंट देकर आशीर्वाद लिया।
------------
लगातार भाषण देने वाले 250 लोगों में आगरा की दो युवतियां
आगरा। संपूर्ण विकास ट्रस्ट द्वारा विकासशील भारत विषय पर लगातार 24 घंटे भाषण देकर विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए शनिवार को सूरत में "बोलेगा इंडिया तो जीतेगा इंडिया" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस लांगेस्ट स्पीच रिले में ताजनगरी की दो युवतियों ने भी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम में 24 घंटे लगातार भाषण देने के लिए कुल ढाई सौ वक्ताओं ने सहभागिता की।
सिकंदरा निवासी और वर्तमान में सूरत में आईडीटी एवं फैशनोवा डिजाइंस की डायरेक्टर अंकिता गोयल ने अपनी स्पीच में अपने स्टार्ट अप फैशनोवा की जानकारी दी। केशव कुंज, प्रताप नगर निवासी सिंबोयसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, पुणे से मासकॉम में बैचलर डिग्री हासिल कर रही हर्षिता गोयल ने कौशल विकास के अंतर्गत डिजिटल मीडिया पर विचार रखे। अंकिता क्षेत्र बजाजा कमेटी के अध्यक्ष अशोक गोयल की पुत्रवधु हैं और हर्षिता गोयल उनकी पौत्री हैं।
Post a Comment
0 Comments