होटल अमर के विवाद में नया मोड़!

बड़े बेटे ने मां-बाप के नाम शेयर करने की घोषणा की
आगरा, 09 अप्रैल। होटल अमर के संचालकों के बीच हुए विवाद में नया मोड़ आ गया है। आज शनिवार को होटल के मालिक अमर देव साहनी के बड़े बेटे रोमिंदर सिंह साहनी ने पत्रकार वार्ता में  हिस्से के शेयर मां-बाप को देने की घोषणा कर दी।
उन्होंने कहा, "समाज में ऐसी भ्रान्ति फैली है कि हम परिजन आपस में सम्पत्ति को लेकर लड़ रहे हैं, जबकि सारा परिदृश्य केवल छोटे भाई जसविन्दर सिंह साहनी के अविवेकपूर्ण नृत्य और उदण्डता के कारण है। वह वर्षों से पिता और मुझे व मेरे परिवार को सम्पत्ति के कारण निरन्तर तंग करता आ रहा है। बोर्ड मीटिंग के दौरान दिनांक 4-4-22 को मेरे पिता को अपशब्द कहे और मुझे मारा जिससे मुझे काफी गम्भीर चोटें आईं। मैं शान्तिप्रिय व्यक्ति हूँ और शान्ति चाहता हूँ इसलिए मैं अपने शेयर्स अपने माँ-बाप को दे रहा हूँ और अमन चैन से रहना चाहता हूँ।"
रोमिन्दर ने कहाकि संपत्ति का किसी भी तरह का विवाद नहीं है, भाई क्या चाहता है उन्हें नहीं मालूम। वे चाहते हैं कि उनके माता-पिता को अब इस उम्र में किसी भी तरह का दर्द न झेलना पड़े। 
रोमिंदर सिंह साहनी ने कहा कि बोर्ड मीटिंग में जो कुछ भी हुआ, छोटे भाई ने जो कुछ भी किया उसके कारण उनके पिता की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। अगर स्टाफ ने उन्हें संभाला नहीं होता तो कुछ भी हो सकता था। मेरे पिता पूजनीय है, उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसीलिए वह अपना घर छोड़कर होटल में रहने के लिए आ गए हैं ताकि छोटे भाई को दिक्कत न हो और किसी भी तरह का विवाद खड़ा न हो।
रोमिंदर सिंह साहनी ने कहा कि जिस तरह से छोटे भाई ने एक कृत्य को अंजाम दिया, उससे अब उन्हें अपनी जान के साथ-साथ पत्नी और बच्चों की जान का भी खतरा लगने लगा है। छोटा भाई किसी भी हद तक जा सकता है। इसीलिए उन्होंने पुलिस से अपने और अपने परिवार के लिए सुरक्षा की भी मांग की है।
गौरतलब है कि फतेहाबाद रोड स्थित अमर होटल के मालिक अमरदेव साहनी की अध्यक्षता में पिछले दिनों बोर्ड मीटिंग बुलाई गई थी। मीटिंग का उद्देश्य व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए रूप रेखा तैयार करना था। बैठक में अमर देव साहनी के अलावा बड़ा बेटा व प्रबंध निदेशक रोमिंदर सिंह साहनी, उपाध्यक्ष व छोटा बेटा जसविंदर सिंह साहनी, कंपनी सेक्रेटरी प्रमोद शर्मा मौजूद थे। इसी दौरान विवाद इतना बढ़ा कि नौबत मारपीट तक पहुंच गई।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments