ताजा खबरें आगरा की...
नगला बूढ़ी में ग्रीन गैस लाइन में लगी आग
आगरा। थाना न्यू आगरा क्षेत्र के अंतर्गत नगला बूढ़ी में ग्रीन गैस की लाइन में आज सुबह अचानक आग लग गई। इससे कई दुकानें चपेट में आने की आशंका पर लोगों में दहशत फैल गई।
सुबह दुकानों के बाहर नाले के किनारे काफी दूर तक आग लगती रही। आग को देखकर खलबली मच गई। आसपास के लोग आग बुझाने के लिए जुट गए। इसके साथ ही दमकल और पुलिस को भी सूचना दे दी गई।
---------–-------
युवक-युवती ट्रेन के आगे कूदे, युवती की मौत, युवक नाजुक
आगरा। थाना एत्मादपुर क्षेत्र में एक युवक और युवती ने रविवार देर रात ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। इससे युवती की मौत हो गई। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। उसे एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।
एत्मादपुर क्षेत्र में मितावली रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ने रविवार रात ढाई बजे पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक युवती की सांसें थम चुकी थीं। दोनों थोड़ी दूरी पर रेलवे लाइन के किनारे पड़े थे। युवक की सांसें चल रही थीं। दोनों के सिर में चोट लगी थी। पुलिस ने घायल युवक को एसएन मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया। युवक और युवती के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
आज सुबह दोनों की शिनाख्त हो गई। एत्मादपुर क्षेत्र के एक गांव के दोनों रहने वाले हैं और एक ही परिवार के हैं। क्षेत्र में चर्चाएं हैं कि दोनों के प्रेम संबंध थे। उनकी शादी नहीं हो सकती थी, इसलिए आत्मघाती कदम उठा लिया।
थाना एत्मादपुर प्रभारी अरुण कुमार बालियान ने बताया कि युवक और युवती के स्वजन एक ही परिवार के हैं। दोनों को घटना की सूचना दे दी गई है। प्रथमदृष्टया मामला खुदकुशी का लग रहा है।
-----------------
जूता फैक्ट्री में लगी, जिम व शोरूम भी चपेट में
आगरा। थाना सदर क्षेत्र के नगला पदमा में आज तड़के एक जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में जिम और एक शोरूम भी आ गया। करीब दो घंटे में दकमल ने आग को काबू में किया।
Post a Comment
0 Comments