घने कोहरे में गाइडों को लखनऊ न बुलाएं, ऑनलाइन लें साक्षात्कार, टूरिस्ट गाइड्स वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष की महानिदेशक से अपील
आगरा, 19 दिसम्बर। टूरिस्ट गाइड्स वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान ने प्रदेश के पर्यटन महानिदेशक को पत्र भेजकर घने कोहरे के मद्देनजर गाइडों के साक्षात्कार ऑनलाइन कराने की मांग की है।
पत्र में कहा गया है कि विगत तीन दिनों में घने कोहरे के कारण आगरा से जुड़ने वाले एक्सप्रेस-वे पर कई कारों और बसों की बड़ी दुर्घटनाएँ हुई हैं, जिससे कई अनमोल जानें चली गई हैं। मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान उत्तर प्रदेश गाइडों के लिए रिफ्रेशर कोर्स आयोजित कर रहा है। तय कार्यक्रम के अनुसार, 60 प्रतिभागी यूपीटी गाइडों को शनिवार, 20 दिसंबर को साक्षात्कार तथा इमामबाड़ा की सैर के लिए लखनऊ जाना है।
पत्र में कहा गया है कि प्रत्येक यूपीटी गाइड का जीवन अनमोल है क्योंकि वह अपने परिवार का एकमात्र आजीविका कमाने वाला है। हाईवे पर यह घना कोहरा आगरा से लखनऊ यात्रा करने वाले गाइडों सहित हर किसी के जीवन के लिए खतरा है। अतः गाइडों के व्यक्तिगत साक्षात्कार पद्धति को ऑनलाइन साक्षात्कार में बदलने के अनुरोध पर विचार करें।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments