पॉल्स टाइटन और लॉरेंस यूनाइटेड ने जीते पहले दिन के मैच, सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज की करमचंदानी बास्केटबॉल कप प्रतियोगिता शुरू
आगरा, 18 दिसम्बर। सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा पूर्व छात्रों के लिए आयोजित करमचंदानी बास्केटबॉल कप प्रतियोगिता के पहले दिन गुरुवार को पॉल्स टाइटन और लॉरेंस यूनाइटेड ने अपने मैच जीत लिए।
कॉलेज मैदान पर शुरू हुई इस प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व छात्र शांतनु चंद्रा और एम्स मदुरै के अध्यक्ष डॉ. प्रशांत लवानिया ने किया। पहले लीग मैच में पॉल्स टाईटन ने फ्रांसिस एवेंजर्स को 22-14 से पराजित किया। पॉल्स टाइटन के आकाश उपाध्याय (11 अंक) को स्टार्स वर्ग का नवीन आसवानी (6 अंक) को लीजेंड वर्ग का प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। फ़्रांसिस एवेंजर्स के रिधिम गर्ग ने 5 निष्कर्ष दोनेरिया और मनीष आसवानी ने 3-3 अंक अर्जित किये।
दूसरा मैच पीटर्स सुपरकिंग्स और लॉरेंस यूनाइटेड के बीच खेला गया जिसमे लॉरेंस यूनाइटेड ने 33-11 से विजय प्राप्त की। लीजेंड वर्ग में डॉ. सौरभ शर्मा (7 अंक) को और स्टार्स वर्ग में अभिषेक जसरोटिया (14 अंक) को प्लेयर ऑफ़ द मैच घोषित किया गया। पीटर्स सुपरकिंग्स के शिराज़ ने 7 और आवेग मित्तल ने 6 अंकों का योगदान दिया।
इस अवसर पर भारत महाजन, डॉ. पराग गौतम, डॉ. राजीव फ़िलिप, रामानंद चौहान, हर्ष महाजन, सी.ए. अनमोल कोहली, कौशलेन्द्र सिंह, अंकुर सिंह, तरुण वर्मा, निनाद मिल्टन, अतुल शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। शुक्रवार को पहला मैच दोपहर 2:30 बजे से फ़्रांसिस एवेंजर्स और लॉरेंस यूनाइटेड और दूसरा मैच दोपहर 3:30 बजे से पीटर्स सुपरकिंग्स और पॉल्स टाइटन के मध्य खेला जायेगा।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments