कंपनी ने चार माह से नहीं दिया वेतन, जिला अस्पताल में हड़ताल पर गए सफाई कर्मी
आगरा। जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। करीब 15 सफाई कर्मचारियों ने काम बंद कर दिया है। मरीजों और तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कर्मचारियों की शिकायत है कि उन्हें चार महीनों से वेतन नहीं मिला है और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
खबरों के अनुसार, जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था का जिम्मा ऑल ग्लोबल सर्विस नामक निजी कंपनी के पास है। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि कंपनी उनकी मेहनत का पैसा दबाकर बैठी है, जबकि अस्पताल प्रशासन और सरकार की ओर से भुगतान नियमित रूप से किया जा रहा है। कर्मचारियों के अनुसार कंपनी सरकार से पीएफ की रकम भी ले रही है, लेकिन वह पैसा कर्मचारियों के खातों में जमा नहीं हो रहा है।
इस मामले में सीएमएस डॉ. राजेंद्र अरोड़ा ने भी कंपनी के रवैये पर नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि कई बार कंपनी को कर्मचारियों का वेतन समय से देने के निर्देश दिए गए, लेकिन स्थिति में सुधार नहीं हुआ है। अस्पताल प्रशासन ने कंपनी से सफाई कर्मचारियों के पीएफ सर्टिफिकेट भी मांगे, लेकिन अब तक वह उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। सफाई व्यवस्था में लापरवाही को लेकर कंपनी पर कई बार जुर्माना लगाया जा चुका है। इसके बावजूद हालात जस के तस बने हुए हैं। सफाई कर्मचारियों के काम बंद करने से वार्ड, ओपीडी, शौचालय और अन्य जगहों पर गंदगी बढ़ने लगी है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ गया है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments