कोहरे में फिर हादसा, किरावली के निकट आगरा-जयपुर हाईवे पर आधा दर्जन वाहन भिड़े
आगरा, 18 दिसम्बर। थाना किरावली क्षेत्र में जयपुर हाईवे पर अभुआपुरा बिजलीघर के सामने बुधवार देर रात कोहरे के कारण छह वाहन आपस में टकरा गए। इस भीषण हादसे में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर से दो ट्रक, दो स्लीपर बसें और दो कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
दुर्घटना बुधवार रात डेढ़ से दो बजे के बीच हुई। अभुआपुरा बिजलीघर के सामने कोहरे में दृश्यता शून्य होने के चलते स्लीपर कोच आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। जिसके बाद पीछे आते वाहन एक के बाद आपस में टकराते चले गए। हादसे के समय स्लीपर कोच में अधिकांश यात्री सो रहे थे।
मौके पर पहुंची किरावली थाना पुलिस ने घायलों को वाहनों से बाहर निकाला और गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा। खबरों के अनुसार, एक बस चालक के पैर कट गए हैं। दोनों स्लीपर बस के अगले हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हाे गए। पुलिस के अनुसार हादसे में एक ट्रक चालक और स्लीपर कोच की महिला यात्री घायल हुए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे हटवाया। इसके बाद अन्य वाहनों को निकालने के लिए संकेतक लगाए गए, जिससे यातायात सुचारु हो सके।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments