Agra News: खबरें आगरा की......
होटल में कोयले की अंगीठी जलाये जाने पर दस हजार रुपये का जुर्माना
आगरा, 16 दिसम्बर। नगर निगम ने फतेहाबाद रोड स्थित होटल रेडिसन में कोयले की अंगीठी जलाये जाने पर दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया। मौके पर पहुंची निगम की टीम ने होटल प्रबंधन को चेतावनी दी कि अगर पुनरावृत्ति हुई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
खबरों के अनुसार, बॉनफायर के नाम पर भट्ठी जलाए जाने की जानकारी पर निगम की टीम ने होटल परिसर में छापा मारा। इस दौरान टीम को वहां कई भट्ठियां जलती मिलीं। सभी को तत्काल बुझवाने के साथ ही निगम के अधिकारियों ने दस हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने ताज ट्रिपेजियम जोन में कोयला और लकड़ी जलाने पर पूरी तरह से रोक लगा रखी है।
_________________________________________
जेपी सभागार में हुईं जनपद स्तरीय प्रतियोगिताएं
आगरा, 16 दिसंबर। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के 29वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने हेतु जनपद स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन जे. पी. सभागार, विवेकानंद परिसर, डॉक्टर बी. आर. आम्बेडकर विश्वविद्यालय में किया गया।
राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय की टीम ने तीन प्रतियोगिताओं क्रमशः समूह नृत्य, समूह गीत एवं भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया तथा तीनों ही प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त कर महाविद्यालय का वर्चस्व स्थापित किया।
समूह नृत्य में कुमारी उजाला, कुमारी रिमझिम शुक्ला, कुमारी भूमि मेथानी, कुमारी विनीता राजपूत एवं सामूहिक गायन में कुमारी खुशबू मिश्रा, कुमारी अल्पी एन.एस.एस. स्वयंसेवक मयंक कुशवाहा, कुमारी डौली कुमारी, कुमारी स्वाति भारद्वाज एवं मोनू ने महाविद्यालय की टीम का प्रतिनिधित्व किया। भाषण प्रतियोगिता में कुमारी खुशबू मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।महाविद्यालय की टीम के साथ सांस्कृतिक साहित्यिक क्रियाकलाप समिति के संयोजक प्रोफेसर मनुकांत शास्त्री, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर तरुण कान्त पाठक उपस्थित रहे।
_________________________________________
सेंट जॉन्स इंटर कॉलेज के 175 वर्ष पूरे होने पर हुई प्रार्थना
आगरा। सेंट जॉन्स इंटर कॉलेज परिसर मंगलवार को कॉलेज की स्थापना के 175 वर्ष पूरे होने पर प्रार्थना समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कॉलेज के स्टाफ के अलावा कई पुरातन छात्र और अवकाश प्राप्त शिक्षक भी मौजूद रहे।
फाउंडेशन डे के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आगरा डायोसिस के बिशप दी मोस्ट रेव. बी. के. नायक थे। उन्होंने इस मौके पर एक शिलालेख का अनावरण भी किया गया। चलचित्र द्वारा विद्यालय, स्टाफ और छात्रों की ऐतिहासिक तस्वीरें प्रदर्शित की गईं। सभा में पूर्व बिशप राइट रेव. पी. पी. हाबिल, डी ई बी सेक्रेटरी अविनाश चंद, मैनेजर एस. पी. सिंह भी उपस्थित थे।
_________________________________________
खुले में शराब पीते पकड़ा, दिलाई शपथ
आगरा, 16 दिसम्बर। थाना ट्रांस यमुना पुलिस ने क्षेत्र में खुले में शराब पीने वाले 6 व्यक्तियों के विरुद्ध 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की। सभी आरोपियों को कड़ी चेतावनी दी गई। शराबियों ने भविष्य में कभी खुले में शराब का सेवन न करने और दूसरों को भी ऐसा करने से रोकने की कसम खाई।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments