हुक्का बारों, रूफ टॉप रेस्टोरेंट्स में ड्रग सप्लाई करने वाले दो लोग दबोचे, बड़ी मात्रा में गांजा, एमडी जब्त

आगरा, 17 नवम्बर। ताजगंज क्षेत्र में बार बे क्यू के नाम पर अवैध रूप से शराब परोसे जाने का मामला पकड़े जाने के तीन दिन बाद पुलिस ने शहर में क्लबों, हुक्का बार और रूफटॉप रेस्टोरेंटों में ड्रग्स की आपूर्ति करने दो लोगों को गिरफ्तार किया। यह गिरफ्तारी थाना हरिपर्वत पुलिस ने की। पुलिस को दोनों अभियुक्तों की कार से नौ किलो 800 ग्राम अवैध गांजा, एमडी (मॉरफीननुमा ड्रग) के छह पैकेट, 70,000 रुपये नकद और तीन मोबाइल फोन मिले।
पुलिस द्वारा पकड़े गए सुधांशु पाल और रितिक शर्मा उर्फ चंदन एक कार में ड्रग की सप्लाई के लिए निकले थे। पुलिस ने संदिग्ध गतिविधि के आधार पर कार को रोका और तलाशी ली। बरामदगी की बड़ी मात्रा देखकर लगता है कि गिरोह लंबे समय से बड़े पैमाने पर सप्लाई कर रहा था।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दिल्ली और गुरुग्राम से एमडी की एक गोली तीन हजार रुपये में खरीदते थे और आगरा के क्लबों व रूफटॉप पार्टी स्थलों पर पांच से सात हजार रुपये तक में बेच देते थे। गांजा भी दिल्ली से लाकर छोटे पैकेट बनाकर शहर में घूमने वाले कॉलेज छात्रों और युवाओं को बेचा जाता था।युवाओं को पहले नशे का लालच देकर, फिर धीरे-धीरे उन्हें ड्रग्स के जाल में उलझा दिया जाता है। 
पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी मैनपुरी के निवासी हैं। हरिपर्वत पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर गहराई से जांच शुरू कर दी है।
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments