डीएम के निर्देश पर टास्क फोर्स का आधा दर्जन स्थानों पर रातभर चला अभियान, अवैध परिवहन और खनन माफियाओं में हड़कम्प
आगरा, 08 नवम्बर। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी द्वारा अवैध खनन/परिवहन/ओवरलोडिंग पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने के निर्देश दिए जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने टास्क फोर्स टीमों का गठन कर कार्रवाई की। टीमों द्वारा शुक्रवार की रात्रि 10 बजे से शनिवार की सुबह 10 बजे तक विशेष अभियान चलाया गया। अभियान में 165 वाहनों की जांच की गई, जिनमें से दस को निरुद्ध कर दिया गया और 21 वाहनों के चालान कर दिए गए।
मध्य प्रदेश, राजस्थान के सीमावर्ती स्थानों पर, संदिग्ध गुजरने वाले वाहन का वजन कराना, इंटर स्टेट परमिट चेक करना, बिना नंबर प्लेट वाहन, ओवरलोड, अवैध परिवहन करने वालों को चिह्नित कर विधिक कार्यवाही की गई। जांच दलों द्वारा रायभा टोल, सैयां टोल, मनसुखपुरा बॉर्डर, छलेसर, अछनेरा, शमसाबाद में कार्यवाही से हड़कंप की स्थिति है। खनन माफियाओं के भी हौसले टूटते नजर आए।
छलेसर के निकट एडीए टोल के पास, रात 12 बजे ओवरलोड ट्रक पकड़ा गया, वजन कराने पर कुल 63 टन माल में 13 टन ओवरलोड मिला। ट्रक को छलेसर चौकी पर सीज़ किया गया।
पुलिस विभाग, परिवहन व खनन विभाग संयुक्त रूप से भरतपुर - अछनेरा मार्ग, भरतपुर - किरावली मार्ग करीब 82 वाहनों की चेकिंग की गयी, जिसमें अनियमितता पाये जाने 05 वाहन थाना अछनेरा व 01 वाहन थाना किरावली में निरुद्ध किया गया, 09 वाहनों के चालान किए गए, 06 वाहन जो बिना एचएसआरपी नंबर प्लेट के परिवहन करते पाए गए पर कार्यवाही की गयी।
आगरा ग्वालियर रोड पर करीब 25 वाहनों की चेकिंग की गई बिना आईएसटीपी के परिवहन करते पाये जाने पर 01 वाहन को थाना सैयां में अवरूद्ध किया गया।थाना खेरागढ़ पुलिस के सहयोग से करीब 20 वाहनों की चेकिंग की गयी जिसमें अनियमितता पाये 02 वाहन को थाना खेरागढ़ में अवरुद्ध किया गया तथा 07 वाहनों पर चालान की कार्यवाही की गई। खेरागढ़ कागारौल मार्ग पर रहे बिना आईएसटीपी के परिवहन कर रहे 01 वाहन को थाना कागारौल में अवरुद्ध किया गया।
टीम द्वारा राजाखेड़ा शमसाबाद मार्ग,राजाखेडा - पिनाहट मार्ग पर लगभग 38 वाहनों की चेकिंग की गई। बिना एचएसआरपी के परिवहन कर रहे 05 वाहनों पर कार्यवाही की गई। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments