एफएसडीए का कई प्रतिष्ठानों पर फिर छापा, 75 किलो सरसों का तेल जब्त, पांच किलो बर्फी नष्ट कराई
आगरा, 10 अक्टूबर। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने शुक्रवार को भी अपनी कार्रवाई जारी रखी और कई प्रतिष्ठानों पर छापा मारा।
विभागीय टीमों ने आवास विकास कालोनी स्थित आरव तेल मिल से 75 किलो सरसों का तेल जब्त किया और शमशाबाद स्थित बांके बिहारी स्वीट्स की पांच किलो बर्फी को अस्वस्थकर पाते हुए नष्ट करा दिया।
इसके अलावा फार्च्यून डिपो, रुनकता से राग वनस्पति, सरसों का तेल और रिफाइन्ड पामोलिन ऑयल के नमूने लिए गए।
बाबू मिष्ठान भण्डार, किशोरपुरा, जगदीशपुरा से बर्फी, विकास स्टोर, राजा मंडी से मखाने, बूरा, बेसन, बोलेरो पिकअप से, इरादत नगर से खोया, लक्ष्मी मिष्ठान भण्डार, चाहर स्वीट्स से बर्फी, पेड़ा, जगदम्बा स्वीट्स, ककुआ से गुलाब जामुन, ठाकुर स्वीट्स, रोहता से पेड़ा और बर्फी के नमूने भरे गए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही जारी रहेगी।
_________________________________
Post a Comment
0 Comments