राजा जनक और महारानी सुनयना ने निकाली आमंत्रण यात्रा
आगरा, 15 सितम्बर। सुमधुर भजनों के मध्य जनकपुरी महोत्सव समिति द्वारा कमला नगर में आयोजित जनकपुरी महोत्सव के अंतर्गत सोमवार शाम राजा जनक राजेश अग्रवाल एवं महारानी सुनयना अंजू अग्रवाल ने रथ पर सवार होकर बैंड बाजों के साथ कालोनी का भ्रमण करते हुए मिथिलावासियों को जगत जननी माता जानकी और मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के विवाह का निमंत्रण दिया।
यह आमंत्रण यात्रा महाराजा अग्रसेन सेवा सदन से प्रारंभ होकर श्रीराम चौक और राकेश गर्ग के निवास सी ब्लॉक से होते हुए जनक मंच, महाराजा अग्रसेन मार्ग होते हुए वापस महाराजा अग्रसेन सेवा सदन पहुँची।
इस दौरान जनक परिवार की ओर से अनुराग-पलक, पर्व- मलाइका, अविक, कृषिक, विनीता, ममता, रीता और संगीता अग्रवाल के साथ समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल, उमेश कंसल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, नितिन कोहली, कोषाध्यक्ष रामरतन मित्तल, सह कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, जीवनलाल मित्तल, राकेश मंगल, राम गोपाल गोयल, रंगेश त्यागी, शिवमंगल गुप्ता, चंद्रवीर फौजदार, हरीश शर्मा गुड्डू, जितेंद्र तिवारी, प्रवीन गोयल, गौरव चौहान, शैलू गौतम और अभिषेक कपूर प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments