ट्रक ने रोक दी गणेशजी की सवारी, क्रेन से ट्रक हटाए जाने के बाद ही आगे बढ़ सके विघ्न विनाशक

आगरा, 09 सितम्बर। नगर के प्रमुख रामलीला महोत्सव में निकलने वाली शोभायात्राओं के दौरान यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने की पूर्व सूचना देने के बाद भी गणेश शोभायात्रा के दौरान पूरे मार्ग में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। धूलियागंज में महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज के निकट तो एक ट्रक खराब अवस्था में सड़क पर खड़ा मिला, इससे शोभायात्रा रुकी रही।
रामलीला कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि सूचना देने पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवा कर ट्रक हटवाया। उसके बाद ही शोभायात्रा आगे बढ़ सकी।
गौरतलब है कि रामलीला महोत्सव में मंगलवार से शोभायात्राओं का क्रम शुरू हो गया है। बुधवार को और अगले दिनों में भी शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। सत्रह सितम्बर को उत्तर भारत की प्रसिद्ध राम बरात निकाली जाएगी। 
इन शोभायात्राओं का परंपरागत मार्ग निर्धारित है। पूरे मार्ग से अतिक्रमण हटाए जाने और यातायात व्यवस्था सुचारू रखे जाने के लिए प्रशासन के साथ बैठकें भी हो चुकी हैं। यातायात से जुड़े पुलिस अधिकारियों को इस बारे में निर्देश भी दिए जा चुके हैं। इसके बावजूद इन निर्देशों का पालन होते नहीं दिखा। 
शोभायात्रा के प्रारंभ स्थल रावतपाड़ा से लेकर पूरे मार्ग पर यातायात अव्यवस्था बनी रही। शोभायात्रा से जुड़ी रामलीला कमेटी की टीम को पूरे मार्ग में खासी मशक्कत करनी पड़ी। इसे लेकर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने भी अधिकारियों से फोन पर नाराजगी व्यक्त की।
__________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments