इन्होंने भी मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह
दीवानी में जिला जज ने किया ध्वजारोहण
आगरा, 16 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस पर जिला न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश संजय कुमार मलिक द्वारा न्यायाधीशों, न्यायालय कर्मियों तथा सुरक्षा कर्मियों के साथ ध्वजारोहण किया गया। उन्होंने विभिन्न बार काउंसिल के कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया और राष्ट्रीय ध्वज फहराया। एसएसएफ गारद द्वारा उपभोक्ता न्यायालय पर न्यायाधीश के समक्ष राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। न्यायाधीश ने गारद को 1100 रुपये का नकद पुरस्कार दिया।
यूपीएसएसएसएफ कार्यालय पर समस्त कर्मी एवं जनपदीय पुलिस, न्यायालय सुरक्षा व न्यायालय में तैनात पीएसी बल के साथ प्रभारी निरीक्षक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। समस्त कर्मियों को मिष्ठान भी वितरित किया गया। सुरक्षा प्रभारी मुकेश कुमार, उप निरीक्षक रामेंद्र कुमार, आरक्षी सोनवीर सिंह, आरक्षी राहुल सारस्वत, आरक्षी जय किशोर आदि मौजूद रहे।
______________________________________
फतेहाबाद के आर्यावर्त स्कूल में स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी मनाई गई
आगरा, 16 अगस्त। तहसील फतेहाबाद स्थित आर्यावर्त इंटरनेशनल स्कूल में स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस दौरान जन्माष्टमी पर्व की आस्था और भक्ति का भी सुंदर संगम देखने को मिला। मुख्य अतिथि के रूप में सुमित अग्रवाल, दिव्यांशु गुप्ता और रामू पंडित ने उपस्थिति दर्ज कराई।
ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के बाद विद्यार्थियों ने नृत्य प्रस्तुतियाँ, प्रेरणादायक भाषण और सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के माध्यम से प्रतिभा का प्रदर्शन किया। नम्रता ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। जन्माष्टमी के अवसर पर राधा-कृष्ण के रूप में सजे नन्हे-मुन्ने बच्चों ने कार्यक्रम में धार्मिक एवं सांस्कृतिक रंग भर दिए।
इस अवसर पर संस्थापिका सविता गोयल, आकांक्षा गोयल, मोहित गोयल, प्रधानाचार्य एम.एल. सोलंकी, नम्रता शर्मा , प्रिया, नीरश, माधुरी, शिवा, निशा, कैल्वी, आकाश, रेनू, पवन, वर्षा और जितेंद्र उपस्थित रहे।
______________________________________
प्रिंसेज स्कूल ने जिला कारागार में मनाया स्वतंत्रता दिवस
आगरा, 16 अगस्त। प्रिंसेज स्कूल कमला नगर द्वारा अपने स्टूडेंट एवं स्टाफ के साथ 79वाॅ स्वतंत्रता दिवस समारोह जिला कारागार में निरुद्ध कैदियों और जेल स्टाफ के साथ मनाया।
स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुतियों द्वारा जेल अधिकारियों, स्टाफ और जेल में निरुद्ध कैदियों को देशभक्ति के रंग में सराबोर कर के मोह लिया। सभी ने भारत माता जै और वंदे मातरम के नारे लगाए।
कार्यक्रम में प्रिसेज स्कूल के संचालक विवेक गर्ग, राजेंद्र पाराशर, ज्योत्सना मित्तल, मैरी शर्मा और मेघा शर्मा अपने विद्यार्थीयों निमिषा, लवा॑शी, ईशा, याशिका, गुंजन, श्रद्धा, अनामिका, तनीषा, वंशिका, आराध्या, निषी सिंह, हर्ष, गार्गी, अरुण आदि उपस्थित रहे। जिला जेल के जेलर और जेल प्रशासन द्वारा सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। बच्चों द्वारा कैदियों को तिरंगा झंडा भेंट किया और उनसे देश प्रेम और देश की रक्षा के लिए संकल्प लिया।
______________________________________
डीईआई में स्वतंत्रता दिवस पर आकर्षक मार्च पास्ट
आगरा, 16 अगस्त। दयालबाग शिक्षण संस्थान में 79वें स्वतंत्रता दिवस की शुरुआत राष्ट्रीय ध्वज फहराने से हुई, जिसके पश्चात् विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि गुरु स्वरूप सूद अध्यक्ष, राधास्वामी सत्संग सभा एवं दयालबाग शिक्षण संस्थान, ने अपने प्रेरक उद्बोधन में सभी को 79वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी। निदेशक प्रो. सी. पटवर्धन ने विचार व्यक्त किए। समारोह में दयालबाग शिक्षण संस्थान की प्रबंधन समिति के सदस्य, आमंत्रित अतिथि, रजिस्ट्रार, कोषाध्यक्ष, शिक्षकगण, विद्यार्थी, एवं बालक-बालिकाएँ उपस्थित रहे।
______________________________________
स्वतंत्रता दिवस पर आरबीएस कॉलेज में पौधारोपण
आगरा, 16 अगस्त। राजा बलवंत सिंह महाविद्यालय में प्राचार्य प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों के स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय में पौधारोपण कार्यक्रम किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. पूनम तिवारी, डॉ. आलोक, डॉ. तरुण कांत पाठक, डॉ. धनंजय सिंह, डॉ. अम्बरीश, डॉ दिनेश, डॉ रूचि, डॉ. देवेश का विशेष सहयोग रहा।
______________________________________
आगरा कॉलेज में योगेंद्र उपाध्याय ने फहराया तिरंगा
आगरा, 16 अगस्त। आगरा कॉलेज में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया। एन.सी.सी. कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
उपाध्याय ने महाविद्यालय में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की शिलापट्टिकाओं का अनावरण एवं लोकार्पण किया। ध्वजारोहण के पश्चात छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम ने की। मुख्य वक्ता प्रो. अरुणोदय वाजपेई थे। संचालन प्रो. सुनीता घोष ने किया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments