Agra news: खबरें आगरा की...
क्वीन विक्टोरिया कालेज की सड़क का लोकार्पण
आगरा, 16 अगस्त। लंबे समय से क्षतिग्रस्त सड़क पर चलने वाली क्वीन विक्टोरिया कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं, उनके अभिभावकों और शिक्षिकाओं को अब सुखद अहसास होगा। हरिपर्वत चौराहे के निकट मुख्य मार्ग से अंदर आने वाली सड़क का निर्माण क्षेत्रीय पार्षद के प्रयासों से हो गया है।
नगर निगम के वार्ड 83 रजामंडी की पार्षद मंजू प्रजापति और उनके पति भाजपा केशव मंडल के अध्यक्ष राजेश कुमार प्रजापति के निरंतर प्रयासों से इस सड़क का निर्माण करा दिया गया। शुक्रवार को क्षेत्रीय पार्षद मंजू प्रजापति ने फीता काट कर सड़क का लोकार्पण किया। इस अवसर पर कॉलेज की शिक्षिकाएं और छात्राएं भी मौजूद रहीं।
राजेश प्रजापति ने बताया कि यह सड़क लंबे समय से क्षतिग्रस्त थी। इस कारण यहां जलभराव भी हो जाता था। सड़क बनने और समस्या का समाधान होने पर स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों ने आभार जताया।
_______________________________________
नामनेर में जन्माष्टमी महोत्सव शुरू
आगरा, 16 अगस्त। नामनेर जन्माष्टमी महोत्सव का शुभारंभ शनिवार को विधिवत पूजन शके साथ प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, विधायक डा जी एस धर्मेश, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने किया।
मेला संयोजक ब्रजेश पंडित के अनुसार यह मेला 48 वर्षों से नामनेर में मनाया जाता है। मेला दो दिन चलेगा तीसरे दिन सुबह कन्हैय्या जी की छठी पूज कर यज्ञ किया जाएगा। इस अवसर पर सुनील दीक्षित, वात्सल्य उपाध्याय, मंगल सिंह, संतोष क्षेत्रीय पार्षद, राजेश अग्रवाल,पंकज पंडित, मोंटी भाई, दीप बघेल, रघु पंडित, धर्मेंद्र चौधरी, बलबीर चंदेल, पवन शर्मा मौजूद थे।
_______________________________________
टीयर्स में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
आगरा, 16 अगस्त। मंदबुद्धि शिक्षण संस्थान टीयर्स में 79 वां स्वतंत्रता दिवस बच्चों और समस्त स्टाफ ने मिलकर मनाया। डॉ रीता अग्रवाल ने झंडारोहण किया। अभय, हर्ष जैन, रितेश, रोहित दिवाकर, रोहित श्रीवास्तव, बुशरा, रचना, आरती, उदीशा, नंदिनी, अवनी, यशिका, मन्नु, अंकुश, राज ने देशभक्ति के गीत और नृत्य प्रस्तुत किए।
_______________________________________
पार्श्वनाथ पंचवटी में जन्माष्टमी पर्व मनाया गया
आगरा, 16 अगस्त। पार्श्वनाथ पंचवटी रेजीडेन्ट वेलफेयर ताजगंज में शनिवार को जन्माष्टमी पर्व मनाया गया। वृन्दावन के कलाकारों नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रस्तुति दी गई।
राधाकृष्ण मंदिर पर फूलों का श्रृंगार किया गया। कार्यक्रम में उपेन्द्र सिंह, श्याम भोजवानी, ममता कुदन, आर. आर. पी. सिन्हा, आर. के. त्रिखा, देवेन्द्र कुमार गुप्ता, कपिल कथूरिया, रिंकू शर्मा, नरेन्द्र सिंह एवं सुशील आहूजा उपस्थित रहे।
_______________________________________
स्वतंत्रता दिवस पर मुस्लिम वर्ग में दिखा जोश
आगरा, 16 अगस्त। भारतीय मुस्लिम विकास परिषद, सर्वदलीय मुस्लिम एक्शन कमेटी और ऑल इंडिया हिन्दुस्तानी बिरादरी के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस पर मुस्लिम समुदाय द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई और सर्वदलीय गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता हिन्दुस्तानी बिरादरी के अध्यक्ष डॉ सिराज कुरैशी ने की। उन्होंने कहा कि आगरा ऐसा जिला है, जहां पर हजारों हिन्दू-मुस्लिम भाइयों के एकत्र होकर अंग्रेजी हुकूमत का मुकाबला किया।
सैयद इरफान सलीम ने कहा कि कुछ अवांछनीय तत्व ऐसे मौकों पर अपनी आदत के मुताबिक शांति व्यवस्था खराब करने का प्रयास करते है, लेकिन देशभक्त उनकी उम्मीदों पर पानी फेर देते है। हमें संकल्प लेना है कि भविष्य में अवांछनीय तत्व के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे। संचालन समी आगाई ने किया।
_______________________________________
नवीन जैन ने किया ध्वजारोहण
आगरा, 16 अगस्त। राज्यसभा सदस्य नवीन जैन ने अपने व्यावसायिक प्रतिष्ठान पीएनसी कार्यालय और शाहगंज स्थित सत्यवादी राजा हरिश्चन्द्र मोक्ष धाम ध्वजारोहण किया। इस दौरान प्रदीप जैन, योगेश जैन, अशोक कुलश्रेष्ठ, केशव शर्मा, पंकज खंडेलवाल, पूर्व पार्षद आशीष पाराशर, टी. आर. रघु, अभिनंदन जैन, वैभव जैन, सक्षम जैन, हार्दिक जैन उपस्थित रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments