आगरा के चित्रांशु ने ग्रीको रोमन कुश्ती में जीता गोल्ड
आगरा, 10 अगस्त। जिला कुश्ती संघ की और से रविवार को मलपुरा स्थित एसएस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में आयोजित प्रदेश स्तरीय कुश्ती चैंपियनशिप के तीसरे और अंतिम दिन ग्रीको रोमन स्टाइल में अलग-अलग भार में पुरुष पहलवानों के मुकाबले हुए। इसमें 60 किलो भार में आगरा के चित्रांशु ने और 130 किलो भार में मेरठ के अक्षय ने स्वर्ण पदक जीता। सभी विजयी खिलाड़ी अब रांची में राष्ट्रीय मुकाबले में भिड़ेंगे।
विजेताओं में साठ किग्रा वर्ग में सौरभ मुजफ्फरनगर संयुक्त विजेता बने। 72 किलो में हरीश यादव, 63 किलो में विवेक नंदनी नगर, 55 किलो में विजय गोरखपुर, 82 किलो रितिक वाराणसी,130 किलो में अक्षय मेरठ, 77किलो में सौरभ राणा बागपत, 97 किलो में शिवम् यादव सुल्तान पुर विजयी रहे।
इससे पूर्व एमएलसी विजय शिवहरे कुश्ती का शुभारंभ किया। सांसद राजकुमार चाहर, उत्तर प्रदेश हॉकी संघ के उपाध्यक्ष संजय गौतम, तपेश शर्मा, हैंडबॉल कोच रीनेश मित्तल ने पहलवानों का उत्साह बढ़ाया। कुश्ती संघ के सचिव सुरेश उपाध्याय, अध्यक्ष नितेश शर्मा, संरक्षक राजकुमार चाहर, उपाध्यक्ष देवेंद्र चाहर, सचिव नेत्रपाल चाहर व अभिनव मौर्य ने अतिथियों का स्वागत किया।
_______________________________
Post a Comment
0 Comments