संस्कार भारती ने आयोजित की बाल रूप श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता
आगरा, 12 अगस्त। संस्कार भारती प्रताप समिति द्वारा बाल रूप श्रीकृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को जय झूलेलाल मंदिर, आलोक नगर, जयपुर हाउस में आयोजित किया गया।
प्रतियोगिता चार आयु वर्गों में आयोजित की गयी। प्रथम वर्ग नवजात से 1 वर्ष की आयु वर्ग में कान्हा की 13 प्रस्तुति रहीं। द्वितीय वर्ग 1 से 3 वर्ष की आयु वर्ग में कान्हा की 19 प्रस्तुति रहीं. तृतीय वर्ग 3 से 6 वर्ष के आयु वर्ग में कान्हा की 19 प्रस्तुति रहीं। चतुर्थ वर्ग 6 से 9 वर्ष के आयु वर्ग में कान्हा की 23 प्रस्तुति रहीं। कार्यक्रम का संयोजन प्रदीप सिंघल, आशीष जैन और छीतरमल गर्ग ने किया। निर्णायक की भूमिका में रश्मि सिंह, डा एकता श्रीवास्तव, नीता गर्ग, सी ए निमिषा जैन, डा ऋतु अग्रवाल, सुनीता पाठक और गीता अग्रवाल र
रहीं। सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया और हर वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार दिया गया। संचालन ओम स्वरुप गर्ग, शुभांशु गर्ग, नीरज अग्रवाल, राकेश पाठक, श्याम तिवारी ने किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ बबिता पाठक, डॉ अंकुर गोयल, नरेन्द्र पुरसनानी जेठा भाई, सुभाष चन्द्र अग्रवाल, बांकेलाल गौड़, राजीव द्विवेदी और प्रेमचन्द अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर संस्कार भारती के वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
__________________
Post a Comment
0 Comments