आगरा में जूनियर गोल्फ प्रतिभाओं ने बिखेरी चमक, आर्यन, रघुराज, पदमा, वेदांश, अप्रतिम, महिरा और युवान बने विजेता

आगरा, 17 अगस्त। आईजीयू नॉर्थ जोन सब-जूनियर एवं जूनियर फीडर टूर 2025 गोल्फ चैंपियनशिप यहां रविवार को रोमांचक ममुकाबलों के साथ सम्पन्न हो गई। आर्यन सिंघल, रघुराज दहिया, पदमा, वेदांश जैन, अप्रतिम, महिरा शर्मा और युवान अग्रवाल ने अपने अपने आयु वर्ग में खिताब जीते।
सर्किट हाउस के निकट स्थित आगरा क्लब के गोल्फ कोर्स में दो दिनों तक 60 से अधिक जूनियर गोल्फरों ने रोमांचक मुकाबले खेले। कभी कड़े संघर्ष तो कभी शानदार जीत ने दर्शकों को अंत तक उत्साहित बनाए रखा। 
आगरा क्लब के सचिव डॉ कौशल नारायण शर्मा ने परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि बालक कैटेगरी A (15–17 वर्ष) में आर्यन सिंघल ने कड़े संघर्ष में केवल 1 स्ट्रोक से जीत दर्ज की, जिसने दर्शकों की सांसें थाम दीं।
बालक कैटेगरी C (11–12 वर्ष) में गुरुग्राम के रघुराज दहिया ने 8 स्ट्रोक की भारी बढ़त से जीत हासिल की। चंडीगढ़ के फतेहवीर सिंह और गुरांश सिंह क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
बालिका कैटेगरी C में पदमा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आसानी से जीत दर्ज की और अपनी बढ़ती प्रतिभा का परिचय दिया।
बालक कैटेगरी D (9–10 वर्ष) में वेदांश जैन विजेता रहे, जबकि अर्घ्य गौतम और अर्शजोत सिंह ने क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान पाया।
बालक कैटेगरी E (7–8 वर्ष) में कड़ा मुकाबला हुआ, जहाँ अप्रतिम ने भाव्य रतन को 2 स्ट्रोक से हराया। तीसरे स्थान पर गितांश सिंह पठानिया रहे।
बालिका कैटेगरी E में महिरा शर्मा ने शानदार खेल दिखाते हुए 1-अंडर पार का दुर्लभ स्कोर बनाया और विजेता बनीं। यह उपलब्धि उनकी उम्र वर्ग में अद्वितीय मानी जा रही है।
बालक कैटेगरी F में युवान अग्रवाल ने देहरादून के अर्ज़ान फ़ारुख को हराया, जबकि बालिका कैटेगरी F में इदाह प्रकाश ने संयम और परिपक्वता दिखाते हुए खिताब अपने नाम किया।
समापन पर नए खिलाड़ियों के लिए गोल्फ क्लिनिक भी आयोजित किया गया, जिससे बच्चों और युवाओं में खेल के प्रति जागरूकता और उत्साह और बढ़ा। आईजीयू के कोषाध्यक्ष संजीव रत्न और टूर मैनेजर अभिमन्यु परमार ने सभी का आभार जताया।
_____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments