Agra news: खबरें आगरा की...

संस्कार भारती की नमन काव्य गोष्ठी में रुचि चतुर्वेदी का सम्मान 
आगरा, 11 अगस्त। संस्कार भारती महानगर द्वारा नमन काव्य गोष्ठी  एवं एक शाम राष्ट्र के नाम विचार गोष्ठी सोमवार को आर्य समाज मन्दिर, जयपुर हाउस पर आयोजित की गई। इस अवसर पर कवियत्री डॉ रूचि चतुर्वेदी का "काव्य विभूषण सम्मान" से सम्मानित किया गया।
मोहित सक्सैना, डॉ राजीव शर्मा, प्रभुदत्त उपाध्याय, डॉ ब्रजबिहारी लाल, रामेंद्र शर्मा, अमित तिवारी, डा नीलम भटनागर, रश्मि सिंह, डॉ कुसुम चतुर्वेदी, राज फौजदार, डा शुभदा पाण्डेय, योगेश चन्द्र शर्मा, डा शेष पाल सिंह "शेष",  उमाशंकर पाराशर, वन्दना तिवारी, सुमन शर्मा पावक, प्रणव कुलश्रेष्ठ, राम अवतार शर्मा ने भी काव्यपाठ किया। कार्यक्रम का संचालन प्रभुदत्त उपाध्याय ने, संयोजन संस्कार भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग ने किया।
__________________________
डीईआई में संस्कृत सप्ताह का समापन
आगरा, 11 अगस्त। दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के संस्कृत विभाग में आयोजित संस्कृत सप्ताह का समापन समारोह सोमवार को हुआ। सप्ताह के दौरान प्रतिदिन संस्कृत गीत गायन ,संस्कृत कथा वाचन,  संस्कृत चित्रकला तथा संस्कृत काव्य कण्ठपाठ प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। विभिन्न प्रतिप्रतियोगिताओं का संयोजन डाॅ पूजा, डॉ शोभा भारद्वाज द्वारा कराया गया, निर्णायक के रुप में संगीत विभाग के डाॅ गौतम तिवारी, हिन्दी विभाग से डॉ व्रजराज सिंह,  डॉ सुमन शर्मा तथा चित्रकला विभाग से डॉ विजय शर्मा जी की उपस्थिति रही | समापन समारोह में दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के निदेशक प्रो.बी पटबर्धन, कलासंकाय अध्यक्ष प्रो. नीलू शर्मा, संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ अनीता, डॉ निशीथ गौड, डॉ सुमन शर्मा, डॉ नमस्या, डॉ रुबीना सक्सेना, डॉ शोभा भारद्वाज, डॉ इन्दु शर्मा उपस्थित रही। संचालन डॉ पूजा द्वारा किया गया।
__________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments