कैंट इंटर कॉलेज नेहरू हॉकी में बना उपविजेता
आगरा, 12 जुलाई। मथुरा में शनिवार को खेली गई मंडलीय नेहरू हॉकी प्रतियोगिता में आगरा का कैंट इंटर कॉलेज अंडर 17 बालिका वर्ग और अंडर 17 बालक वर्ग में उपविजेता रहा। पंद्रह वर्ष बालक वर्ग में एमडी जैन इंटर कालेज आगरा उपविजेता रहा। तीनों मुकाबलों में मथुरा ने विजय हासिल की।
प्रतियोगिता में चार जनपदों में से दो जनपदों ने प्रतिभाग किया, जिसमें मथुरा ने बालक वर्ग 15 वर्ष और बालिका वर्ग में अंडर 17 और बालक वर्ग 17 वर्ष के मुकाबले जीत लिए।
पहला मैच अंडर 15 में बालक वर्ग में एमडी जैन और मथुरा के बीच खेला गया जिसमें मथुरा ने 6-0 से एकतरफा मुकाबला जीत लिया। दूसरा मैच अंडर 17 बालिका वर्ग में मथुरा और कैंट इंटर कॉलेज के मध्य मैच खेला गया जिसमें मथुरा ने कैंट इंटर कॉलेज को 2-0 से पराजित किया। तीसरा मैच बालक वर्ग में मथुरा बनाम कैंट इंटर कॉलेज के मध्य खेला गया जिसमें मथुरा ने कैंट इंटर कॉलेज को 3-0 से पराजित किया।
सह विद्यालय निरीक्षक यशपाल ने बच्चों को पुरस्कृत किया। जिला सचिव मथुरा पदम सिंह, मंडल क्रीड़ा प्रभारी अनिल कुमार, जनपद क्रीड़ा प्रभारी रिनेश मित्तल, राम प्रकाश यादव और ललित पाराशर, प्रशांत शुक्ला, निर्मल गौतम, संजू उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments