रक्षा मंत्री को बताई सदर बाजार की सेल्फ फाइनेंस दुकानों की समस्या
आगरा, 06 जुलाई। छावनी क्षेत्र के विधायक डॉ. जी.एस. धर्मेश, पूर्व विधायक केशो मेहरा, छावनी बोर्ड के सदस्य राजेश गोयल, सजल बंसल एवं यदुराज गोयल ने रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली में मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने छावनी क्षेत्र के नागरिकों की भलाई एवं जनसुविधाओं से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई। विशेष रूप से सदर बाजार की सेल्फ फाइनेंस दुकानों से जुड़ी समस्या का स्थायी समाधान करने की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई। साथ ही म्यूटेशन प्रक्रिया को शीघ्र गति से संपन्न कराने पर भी जोर दिया गया।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कोठी नंबर 46 में सुप्रीम कोर्ट की रोक के बावजूद कुछ लोगों के नाम मतदाता सूची में शामिल किए गए हैं। वर्षों से अवैध रूप से रह रहे लोगों को छावनी परिषद द्वारा हटाया नहीं जा रहा है, जिससे स्थानीय जनता में गहरा असंतोष है। छावनी बोर्ड की बैठक में पारित जनहित के प्रस्ताव भी प्रशासनिक निष्क्रियता के चलते लंबित पड़े हैं।
रक्षा मंत्री ने सभी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
_____________________________________

Post a Comment
0 Comments