आयकर अपीलीय ट्रिब्यूनल अध्यक्ष का दावा- लंबित मामलों की संख्या तीन लाख से घटकर 43 हजार रह गई
आगरा, 23 जुलाई। आयकर अपीलीय ट्रिब्यूनल (आईटीएटी) के अध्यक्ष न्यायाधीश सी.वी. भदांग ने यहां बुधवार को कहा कि आईटीएटी ने कई लंबित मामलों का निपटारा किया है, जिससे लंबित मामलों की संख्या तीन लाख से घटकर 43,000 हो गई है।
भदांग यहां संजय प्लेस में आईटीएटी कर प्रैक्टिशनर्स के साथ बैठक कर रहे थे। बैठक में उत्तर क्षेत्र के उपाध्यक्ष महावीर सिंह भी शामिल हुए। देश में 63 से अधिक आईटीएटी बैंच हैं और न्यायाधीश सी.वी. भदांग सभी बेंचों के अध्यक्ष हैं।
बैठक में बैठक में आईटीएटी में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की गई। आईटीएटी द्वारा दी जाने वाली त्वरित, समय पर और कम खर्चीली न्याय व्यवस्था की प्रशंसा भी की गई। सीए दीपेंद्र मोहन, सीए राजेश मल्होत्रा, अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा ने भी विचार रखे।
पहली बार ताजनगरी के दौरे पर आए का आईटीएटी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का स्वागत और सम्मान किया गया। बैठक में अधिवक्ता, चार्टर्ड एकाउंटेंट्स और नेशनल चैंबर के सदस्य शामिल हुए। संचालन अधिवक्ता अनुराग सिन्हा और नवीन गर्ग ने किया।
बैठक में आगरा टैक्सेशन बार के अध्यक्ष अक्षय कुलश्रेष्ठ, सीए एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव सिंघल और नेशनल चैंबर आयकर सेल के अध्यक्ष अनिल वर्मा, अधिवक्ता पंकज गर्ग, अनिल कुमार सहगल, रजनी कांत वर्मा, रूप किशोर अग्रवाल, राज किशोर खंडेलवाल, अमित गोयल, नितिन गोयल, मनु कुलश्रेष्ठ, अभिनव भटनागर, शशांक, मनुज शर्मा चार्टर्ड एकाउंटेंट्स - महेश अग्रवाल, एससी जैन, संदीप अग्रवाल, एम.एम. अग्रवाल, प्रार्थना जालान, सुशील माहेश्वरी शामिल थे। आयकर विभाग से सुकेश कुमार जैन, अनिल कुमार और शैलेंद्र श्रीवास्तव उपस्थित थे। धन्यवाद प्रस्ताव आगरा आयकर अपीलीय ट्रिब्यूनल के न्यायिक सदस्य सुनील कुमार सिंह ने दिया।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments