एक्सप्रेस-वे पर कार का टायर फटा, छह लोग घायल

आगरा, 24 मई। लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर शनिवार दोपहर यहां से कन्नौज के सौरिख जा रही ईको कार का टायर फटने से छह लोग घायल हो गए। टायर फटते ही कार पलट गई और करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई। हादसे में छह लोग घायल हुए हैं। 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, यह कार दोपहर करीब एक बजे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर माइलस्टोन नंबर 26 पर टोल प्लाजा के पास पहुंची थी तभी कार का आगे का टायर फट गया और वह पलट गई। 
इस हादसे में घायल हुए इटावा के खितौरा गांव में रहने वालीं मनु व उनका भाई अभिषेक और मामा की बेटी खुशबू सैफई इटावा, नसीम व उनका बेटा कैफ गांव सकतपुर थाना इंदरगढ़ सौरिख कन्नौज को उपचार के लिए सीएचसी फतेहाबाद में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी फतेहाबाद डीपी तिवारी ने बताया कि कन्नौज निवासी सत्यम को गंभीर हालत होने पर एसएन मेडिकल कालेज भेज दिया गया। 
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments