स्ट्रैची ब्रिज पर ऑटो रिक्शा चालकों के बीच जमकर मारपीट
आगरा, 25 मई। रामबाग और बेलनगंज के बीच यमुना नदी पर बने स्ट्रैची ब्रिज पर रविवार की शाम दो ऑटो रिक्शा चालकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस मारपीट में एक ऑटो चालक लहूलुहान हो गया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे स्ट्रैची ब्रिज पर भारी यातायात जाम लगा था। एक बैटरी ऑटो रिक्शा आगे चल रहा था और उसके पीछे एक अन्य ऑटो रिक्शा था। पीछे वाले ऑटो रिक्शा से बैटरी वाले ऑटो रिक्शा में हल्की टक्कर लग गई। इस पर बैटरी ऑटो रिक्शा चालक ने अपने ऑटो में बैठे साथियों के साथ मिलकर दूसरे ऑटो रिक्शा चालक पर हमला बोल दिया।
हमलावरों ने उसे इतना पीटा कि उसके सिर और चेहरे से खून बहने लगा, लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ और वे लगातार पीटते रहे। इसी बीच, एक होमगार्ड भी वहां से गुजरा, लेकिन उसने मारपीट रोकने के बजाय जाम खुलवाने को ज़्यादा ज़रूरी समझा।
ऑटो चालक की गुंडागर्दी बढ़ती देख, आस-पास मौजूद राहगीरों ने बीच-बचाव किया और हमलावर ऑटो चालक को हटाया। इसी दौरान कई लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments