ब्रांडेड के नाम से चल रहीं चार फर्जी पेठा दुकानों पर पुलिस का एक्शन, माल जब्त
आगरा, 17 मई। शहर के नामचीन ब्रांड पंछी पेठा के नाम पर नकली दुकानों द्वारा ग्राहकों को गुमराह किए जाने के खिलाफ थाना ताजगंज पुलिस ने कार्रवाई की।
पुलिस ने फतेहाबाद रोड पर "श्री पंछी पेठा और नमकीन" के नाम से चल रही चार दुकानों पर छापा मारा और दुकानों के बोर्ड और बैनर उतरवाने के साथ ही सारा माल भी जब्त कर लिया। इन दुकानों ने पंछी पेठा ब्रांड के नाम से मिलता-जुलता नाम श्री पंछी पेठा रखा हुआ था।
पुलिस ने यह कार्रवाई ब्रांड के मालिकों सुभाष चंद गोयल और अमित गोयल की शिकायत पर की। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि पिछले दो वर्षों में इस फर्जीवाड़े से पंछी पेठा को करोड़ों रुपये का घाटा हुआ है। ग्राहकों में भ्रम की स्थिति बनाकर न सिर्फ ब्रांड को बदनाम किया गया, बल्कि गुणवत्ता से भी समझौता हुआ।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments