पतियों से धोखा खा चुकी दो महिलाओं ने आपस में की कोर्ट मैरिज, पुरुष जाति से नफरत हुई, अब दोनों साथ रहेंगी

लखनऊ, 14 मई। प्रदेश के बदायूं जिले में अपने-अपने पतियों से धोखे का शिकार दो महिलाओं ने एक-दूसरे का हाथ थाम लिया। दोनों ने अपने पतियों को छोड़कर मंगलवार को कचहरी में शादी कर ली। 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बदायूं जिले की दो युवतियों के पतियों ने धर्म छिपाकर शादी कर ली थी। जब उन्हें इस धोखे की जानकारी हुई तो उन्होंने अपने-अपने पति को छोड़ दिया। 
एक महिला ने बताया कि युवक ने अपनी पहचान छिपाकर उससे शादी की थी। जब महिला को पति के धर्म छिपाने की जानकारी हुई तो उसने पति को छोड़ दिया। इसके बाद वह दिल्ली में एक फैक्ट्री में नौकरी करने लगी। वहीं उसकी मुलाकात साथ काम करने वाली महिला से हुई। दोनों में दोस्ती हो गई। दोनों ने एक-दूसरे को समझा और अपना दुख-दर्द बताने लगीं। 
दूसरी महिला ने बताया कि उसने जिस लड़के से शादी की, वह भी गैर समुदाय का था। इसलिए उसने भी उसे छोड़ दिया। फैक्ट्री में काम करने के दौरान दोनों महिलाओं में प्यार पनप गया। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया। मंगलवार को दोनों ने बदायूं कचहरी में कोर्ट मैरिज कर ली। 
एक-दूसरे को माला पहनाने के बाद उन्होंने कहा कि जो धोखा हम दोनों ने पुरुषों से खाया, ऐसे धोखे की भरपाई एक-दूसरे से प्यार करके करेंगी। शादी से हम दोनों बहुत खुश हैं। यहां से सबसे पहले वह अपने घर जाएंगी। अगर घरवालों ने विरोध किया तो दोनों दिल्ली चली जाएंगी। मेहनत करके अपना आशियाना भी बनाएंगी। उन्हें पुरुष जाति से नफरत हो गई है। यही वजह है कि दोनों एक साथ रहेंगी।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments