उमा की घातक गेंदबाजी से टीम सी विजयी, टीम बी से फाइनल मुकाबला गुरुवार को

आगरा, 14 मई। यहां खेली जा रही अण्डर 19 बालिका जिला क्रिकेट चैंपियनशिप के तीसरे दिन बुधवार को टीम सी ने दूसरी जीत दर्ज की। 
टीम ए के साथ हुए मुकाबले में टीम सी ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 40 ओवर्स के मैच में 8 विकेट खो कर 202 रन बनाये। श्वेता, श्रुति गौड़, माधवी सोलंकी, डॉली राजपूत, छवि अर्जुन ने क्रमशः 31, 27, 27, 23, 23 रनों का योगदान दिया। टीम ए की तरफ़ से गेंदबाज़ी करते हुए सुरक्षा, भारती सिंह ने 3, 3 विकेट प्राप्त किये। 
लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ए 26.5 ओवर्स में 76 रन बनाकर आउट हो गयी। टीम सी ने मैच 126 रनों से जीत लिया। टीम ए की तरफ़ से बल्लेबाज़ी करते हुए सुरक्षा एवं वंशिका रघुवंशी ने क्रमशः 19, 17 रनों का योगदान दिया। 
टीम सी की तरफ़ से गेंदबाज़ी करते हुए उमा चौधरी ने छह ओवर्स में नौ रन देकर 5 विकेट प्राप्त किये। माधवी सोलंकी एवं सलोनी तोमर ने क्रमश 2, 3 विकेट प्राप्त किये। प्लेयर ऑफ़ द मैच शानदार गेंदबाज़ी के लिये उमा चौधरी को दिया गया। गुरुवार प्रतियोगिता का फाइनल मैच टीम बी और सी के बीच में खेला जाएगा।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments