तैरना नहीं जानता, फिर भी नदी में डूब रहीं चार बच्चियों को बचा लाया चरवाहा, लेकिन अफसोस दो अन्य को नहीं बचा सका

आगरा, 23 मई। सीमावर्ती जिले धौलपुर में तैरना नहीं जानने वाले एक चरवाहे ने पार्वती नदी में डूब रहीं चार बच्चियों को अपनी सूझबूझ से बचा लिया, लेकिन फिर भी उसे अफसोस रह गया कि वह दो अन्य बच्चियों को नहीं बचा पाया। 
पार्वती नदी में गुरुवार की दोपहर करीब बारह बजे छह बच्चियां डूब रहीं थीं, यह देख निकट ही मवेशियों को चरा रहे चरवाहे से नहीं रहा गया। उसने एक महिला से साड़ी लेकर उसका सिरा नदी किनारे बांधा और दूसरा सिरा पकड़ नदी में उतर गया। वह चार बच्चियों को बचा लाया। लेकिन दो सगी बहनों को नहीं बचा सका।
यह बहादुरी दिखाने वाला चरवाहा रामकेश सैपऊ उपखंड के ग्राम खरगपुर का निवासी है। डूबने वाली दोनों सगी बहनें उसके ही गांव की थीं। उनके नाम आशिका और काजल पुत्री मोती सिंह थे।
बताया गया है कि आंधी तूफान के चलते बिजली नहीं आने के कारण एक परिवार की तीन महिलाएं, सात बालिकाएं व एक बालक गांव से दो सौ मीटर दूर बह रही पार्वती नदी में नहाने गए थे। तीन महिलाएं, एक बालिका और बालक नदी के किनारे पर नहा रहे थे जबकि छह बालिकाएं एक साथ पानी में नहाने के लिए आगे बढ़ गईं और अचानक वे गहरे पानी में चली गईं। 
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments