वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. के.के. प्रूथी का निधन

आगरा, 02 मई। शहर के वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. के.के. प्रूथी का शुक्रवार की सुबह नई दिल्ली में निधन हो गया। वे लगभग 78 वर्ष के थे। डा प्रूथी पिछले कुछ समय से श्वसन संबंधी बीमारी से ग्रस्त थे। विगत 29 अप्रैल को उन्हें इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। इससे पहले वे न्यू आगरा स्थित रामवेद अस्पताल में भी भर्ती रहे थे।
डा प्रूथी देश के सबसे भरोसेमंद और वरिष्ठ ऑर्थोपेडिक सर्जनों में से एक थे। वे एस.एन. मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग के अध्यक्ष भी रहे थे। जटिल परिस्थितियों से निपटने के मामले में डॉ. प्रूथी को बहुत अनुभवी चिकित्सक माना जाता था। उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर अनेक पुरस्कारों से भी सम्मानित किया जा चुका था।
विजय नगर कॉलोनी के निकट रिंग रोड निवासी डा. के.के. प्रूथी ने अपने पीछे पत्नी कुसुम प्रूथी और दो पुत्रों डा कार्तिक प्रूथी व डा नूपुर प्रूथी का भरापूरा परिवार छोड़ा है। उनका पार्थिव शरीर दिल्ली से आगरा लाया जा रहा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रमोद गुप्ता एडवोकेट, आगरा क्लब के सचिव कौशल नारायण शर्मा, संजीव नारायण शर्मा, राम अतुल शर्मा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments