Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 06 मई। राज्यसभा सदस्य और प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा गीता शाक्य ने मंगलवार को यहां कहा कि राष्ट्र में एक बार चुनाव होने से देश आर्थिक, प्रशासनिक, राजनीतिक अस्थिरता, निरंतर चल रहे विकास कार्यों में रोकथाम आदि नुकसान से बच सकता है।
गीता शाक्य भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा आगरा कलेज के सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव पर आयोजित महिला सम्मेलन को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि सत्ता के लालच में बार बार चुनाव राजनीतिक पार्टियों की तुष्टिकरण की राजनीति का हिस्सा रहा है। अब वक्त की जरूरत है देश की जनता अब जनांदोलन बनाकर राष्ट्र हित के लिए एक राष्ट्र एक चुनाव अब देश का जनमत बने जिससे विकास के कार्यों में बाधा नहीं आए।
राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबिता चौहान ने एक राष्ट्र एक चुनाव में युवा वर्ग की जिम्मेदारी को सबसे महत्वपूर्ण बताया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर मुख्य अतिथि गीता शाक्य,राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबिता चौहान, जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा पंकजा शर्मा, महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा उपमा गुप्ता, संयोजक निधि शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य, केंद्रीय राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल, महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, श्याम भदौरिया, अनिल चौधरी, वीरेंद्र अग्रवाल, नीरज गुप्ता, रोहित कत्याल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
_______________________________________
आगरा, 06 मई। थाना जगदीशपुरा क्षेत्र के अवधपुरी चौकी अंतर्गत कलवारी चौराहे पर मंगलवार की सुबह 21 वर्षीय युवक का शव नाले में पड़ा मिला। मृतक की पहचान निलेश उर्फ गोवर्धन, निवासी विलासगंज कलवारी के रूप में हुई। निलेश शादियों में वेटर का कार्य करता था। वह रविवार शाम से लापता था।
कुछ समय पहले भी इसी चौराहे के सामने खेत में एक युवक का शव मिला था। स्थानीय लोगों का कहना है कि कलवारी चौराहे पर आए दिन शराबियों की महफिल सजी रहती है, जिससे असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। हर दुकान के सामने शाम होते ही शराबियों का अड्डा जम जाता है, जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
मृतक निलेश के परिजनों ने पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। गुस्साए परिजनों ने कलवारी चौराहे पर निलेश के शव को रखकर रास्ता जाम कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों और क्षेत्रीय लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
_______________________________________
आगरा, 06 मई। भदावर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य हरिश्चंद्र शर्मा का मंगलवार को निधन हो गया। वे 76 वर्ष के थे और पिछले एक माह से अस्वस्थ चल रहे थे। हरिश्चंद्र शर्मा इंक्रेडिबल इंडिया फाउंडेशन के संयोजक और सामाजिक कार्यकर्ता बृजेश शर्मा के पिता थे। शाम को ताजगंज स्थित मोक्षधाम पर शोकाकुल वातावरण में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments