Agra News-1: खबरें आगरा की-1.....

पूर्व सांसद सेठ अचल सिंह की जयंती 4 को, डा प्रमोद मित्तल को मिलेगा नैतिक सदाचारी नागरिक सम्मान 
आगरा, 03 मई। शहर के प्रथम पूर्व सांसद, स्वतंत्रता सेनानी सेठ अचल सिंह की 131वीं जयंती के अवसर पर चार मई को सांय 4 बजे अचल भवन दरेसी पर समारोह आयोजित किया गया है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष शशि शिरोमणि ने बताया कि सेठ अचल सिंह के जयंती समारोह में शहर के प्रमुख चिकित्सक डा. प्रमोद मित्तल को नैतिक सदाचारी नागरिक के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। मुख्य अतिथि उप्र कांग्रेस विधानमंडल दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर होंगे। विशिष्ट अतिथि उद्यमी डा. रंजना बंसल होंगी।
सेठ अचल सिंह ब्रिटिश राज में तीन बार कांग्रेस के टिकट पर आगरा से विधायक निर्वाचित हुए, उस समय विधानसभा को प्रांतीय धारावी सभा कहा जाता था, दो बार नगर पालिका के पार्षद निर्वाचित हुए, नगर पालिका के उपसभापति रहे व दो बार छावनी परिषद के सदस्य निर्वाचित हुए, आज़ादी के बाद 1952 से 1977 तक 25 साल तक आगरा से लोकसभा के सांसद निर्वाचित हुए। वे वर्ष 1942 से मृत्यु तक अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य रहे।
ट्रस्ट के मंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि सेठ अचल सिंह के कार्यकाल में सदर स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम, यमुना पर जवाहर पुल, एमजी रोड को चौड़ा किया जाना, संजय प्लेस, राजामंडी रेलवे स्टेशन, ट्रांसपोर्ट नगर, बल्केश्वर में आई टी आई, महिलाओं को सशक्त व शिक्षित बनाने के लिए बी डी जैन डिग्री कॉलेज से इन्टर व प्राइमरी स्कूल का निर्माण आदि विकास कार्य कराए गए।
_____________________________________
लूट और व्यापारी की हत्या के खिलाफ व्यापारियों ने दिया ज्ञापन
आगरा, 03 मई। सिकंदरा-बोदला रोड स्थित ज्वेलरी शोरूम में शुक्रवार को दिनदहाड़े लूट और व्यापारी योगेश चौधरी की निर्मम हत्या की घटना के विरोध में शनिवार को व्यापारियों ने पुलिस लाइन में अपर पुलिस उपायुक्त राजीव कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। 
ज्ञापन में हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की गई, और व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर ठोस रणनीति बनाने की अपील की गई। प्रतिनिधिमंडल में नितेश अग्रवाल, संतोषी लाल, अमित कुमार, पीयूष राज वर्मा, विनीत वर्मा, राजकुमार, अशोक मंगवानी, राकेश बंसल, राजेश अग्रवाल आदि शामिल थे।
_________________________________
मां पीताम्बरा प्राकट्य उत्सव 4-5 मई को
आगरा, 03 मई। वाक् की अधिष्ठात्री एवं दस महाविद्याओं में प्रमुख देवी मां पीताम्बरा का प्राकट्य उत्सव एवं वार्षिकोत्सव 4 व 5 मई को वजीरपुरा स्थित प्राचीन सीताराम मंदिर में मनाया जाएगा।
उत्सव का शुभारंभ चार मई को सायं छह बजे माता की चौकी के साथ होगा। पांच मई को प्रातः मां का पंचद्रव्य व औषधियों से अभिषेक, श्रृंगार, पोशाक और फूल बंगले का दर्शन कराया जाएगा। दतिया मंदिर के महंत यज्ञवाल्क्य शास्त्री विशेष रूप से पधारेंगे। दोपहर 12 बजे से पांच कुंडीय यज्ञ प्रारंभ होगा। शाम 4 बजे कन्या पूजन और भंडारा आयोजित किया जाएगा। यज्ञ की आरती महंत यज्ञवाल्क्य शास्त्री एवं श्याम मुरारी गुरुजी द्वारा की जाएगी। आरती के दौरान आगरा के प्रसिद्ध बैंडों द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी जाएगी।
यह जानकारी महंत अनंत, राजपाल मिश्रा, डॉ. संजीव नेहरू, मुकेश शर्मा, अन्ना गुरु, पंकज शास्त्री, आयुष उपाध्याय आदि ने दी।
_____________________________________
अधीक्षण पुरातत्वविद् स्मिथा ने चार्ज संभाला 
आगरा, 03 मई। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की नवनियुक्त अधीक्षण पुरातत्वविद् स्मिथा एस कुमार ने शुक्रवार को यहां आगरा सर्किल का चार्ज संभाल लिया।अभी तक इस पद पर कार्यरत डॉ. राजकुमार पटेल का दिल्ली स्थानांतरण कर दिया गया है।
हैदराबाद सर्किल से आगरा सर्किल में आईं स्मिथा एस कुमार को अधीक्षण पुरातत्वविद् डॉ. राजकुमार पटेल ने चार्ज सौंपा।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments