ममता कुलकर्णी का किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा || दस करोड़ रुपये देकर पद लेने का लगा था आरोप
नई दिल्ली, 10 फरवरी। पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर के पद से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। उन्हें यह पद दिए जाने के बाद किन्नर अखाड़े में भारी विरोध हुआ था, जिसके बाद ममता ने यह फैसला लिया। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए इसकी घोषणा की।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, ममता कुलकर्णी पर आरोप लगा था कि उन्होंने दस करोड़ रुपये देकर यह पद लिया। इसी वजह से अखाड़े में ही उनका विरोध शुरू हो गया था। उन्हें पद से हटाए जाने की भी बात सामने आई थी। हालांकि, अब उन्होंने खुद अपना पद छोड़ने की बात कही है।
वायरल हो रहे वीडियो में ममता कहती हैं, “मैं महामंडलेश्वर यमाई ममता गिरि इस पोस्ट से इस्तीफा दे रही हूं। अखाड़े में मुझे महामंडलेश्वर घोषित करने को लेकर दिक्कतें हो रही हैं। मैं एक साध्वी थी 25 साल से और मैं साध्वी ही रहूंगी।” उन्होंने कहा कि उन्हें सम्मान दिए जाने से कुछ लोगों को आपत्ति हो रही थी। उन्होंने कहा, “मैंने 25 साल पहले बॉलीवुड छोड़ा, फिर अपने आप गायब रही। वरना बॉलीवुड से, मेकअप से इतना दूर कौन रहता है।”
कुछ समय पहले उन्होंने ऐसा भी दावा किया था कि जब उन्होंने बॉलीवुड छोड़ा तो उस समय उनके खाते में ढेरों फिल्में थीं, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली। बॉलीवुड छोड़ने के बाद ममता दुबई में रह रही थीं। पिछले साल के आखिर में वह 25 सालों के बाद दुबई से स्वदेश वापस आईं। फिर नया साल शुरू होते ही उन्होंने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के दौरान उन्होंने किन्नर अखाड़े से दीक्षा ली और संन्यासिन बन गईं। महामंडलेश्वर डॉ लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी द्वारा उनका पिंडदान और पट्टाभिषेक हुआ था। उन्हें महामंडलेश्वर पद दिया गया था। हालांकि, फिर कुछ दिनों बाद ही उनका विरोध होने लगा था और अब उन्होंने इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments