शिक्षक ही कर रहे शिक्षिकाओं से छेड़खानी, थाने में दी तहरीर, बीएसए के निरीक्षण में सात शिक्षक-शिक्षिकाएं मिले अनुपस्थित, उसके बाद बढ़ गया उत्पीड़न
आगरा, 10 फरवरी। शिक्षा के मंदिर में दो अध्यापकों ने शिक्षिकाओं का जीना मुश्किल कर रखा है। उनके वीडियो बनाकर अश्लील टिप्पणी करते हैं। परेशान प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने अध्यापकों के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है। साथ ही सोशल एक्टिविस्ट से मदद मांगी है। थाना मलपुरा पुलिस ने स्कूल में पहुंच कर जांच शुरू की दी है। सोशल एक्टिविस्ट नरेश पारस ने भी पीड़ित शिक्षिकाओं का पक्ष जाना। उन्हें पता चला कि कार्यस्थल पर यौन शोषण की रोकथाम के लिए कोई कमेटी का भी गठन नहीं किया गया है।
बरौली अहीर स्थित एक उच्च प्राथमिक विद्यालय की कार्यवाहक प्रधानाध्यापिका ने थाना मलपुरा पुलिस को दी तहरीर में विद्यालय में ही तैनात दो अध्यापकों पर आरोप लगाया कि वे गाली-गलौज करते हैं। अश्लील टिप्पणी करते हैं। स्कूल समय के बाद भी आते-जाते समय पीछा करते हैं तथा रास्ता रोकते हैं। कोने में बुलाते हैं। वीडियो बनाते हैं। यह उनकी निजता का हनन है। विद्यालय आना और पढ़ाना दूभर कर रखा है।
एक अन्य अध्यापिका का भी आरोप है कि ये शिक्षक उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। उनके पति के समझाने पर भी शिक्षक नहीं माने। वह लगातार उसका उत्पीड़न कर रहे हैं। छिपकर दूर से भी वीडियो बनाते हैं।
ए-बीएसए के निरीक्षण में अनुपस्थित मिलने पर बढ़ा उत्पीड़न
प्राध्यापिका का कहना है कि विगत 22 जनवरी को ए-बीएसए ने विद्यालय का निरीक्षण किया था, उस दौरान सात शिक्षक, शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिले थे। आरोपी शिक्षकों ने प्रधानाध्यापिका पर ए-बीएसए को बुलाने और उनके खिलाफ कार्रवाई कराने का आरोप लगाया था। उसके बाद से ही दोनों अध्यापकों ने शिक्षिकाओं का उत्पीड़न शुरू कर दिया है। आरोपी शिक्षकों का कहना है कि मिड-डे मील में गड़बड़ी होती है, इसलिए वीडियो बनाते हैं।
विशाखा गाइड लाइन का उल्लंघन
प्रधानाध्यापिका से मिली शिकायत पर सोशल एक्टिविस्ट नरेश पारस ने शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा ग्राम प्रधान से जानकारी ली। विशाखा गाइडलाइन के अनुसार कार्यस्थल पर यौन शोषण रोकने के लिए कमेटी बनाने के प्रावधान है। जो इस विद्यालय में नहीं बनाई गई है। कार्यस्थल पर यौन शोषण की शिकायत सबसे पहले इसी कमेटी में जाती है। स्कूल में गाली, गलौज, अश्लील टिप्पणी, छेड़छाड़ की घटनाओं से बच्चों पर गलत प्रभाव पड़ रहा है। नरेश पारस ने कहा है कि पूरे मामले को वह बीएसए के समक्ष उठाएंगे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments