लखनऊ हॉस्टल और झांसी हॉस्टल के बीच होगा फाइनल मैच, सेमीफाइनल में सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी और सरस्वती हॉकी जगाधरी हारी
आगरा, 24 दिसंबर। लखनऊ हॉस्टल व झांसी हॉस्टल ने ऑल इंडिया साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह-बाबा फतेह सिंह स्मृति अंडर-19 प्राइजमनी हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली है। मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मैचों में लखनऊ हॉस्टल ने सरस्वती हॉकी जगाधरी और झांसी हॉस्टल ने सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी आगरा को हराया। लखनऊ छात्रावास के विक्रम और सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी के गोलकीपर रामानंद को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। फाइनल मुकाबला बुधवार को खेला जाएगा।
सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी और आगरा मास्टर्स हॉकी के संयुक्त तत्वावधान में खेले जा रहे टूर्नामेंट में मंगलवार को दोनों सेमीफाइनल खेले गए। आयोजन सचिव राजीव सोई ने बताया कि पहले सेमीफाइनल में लखनऊ हॉस्टल व सरस्वती हॉकी जगाधरी के बीच मुकाबला हुआ। लखनऊ हॉस्टल ने सरस्वती हॉकी को 6-4 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। विजेता टीम के लिए 11 व 19वें, 44वें मिनट में शाहरूख खान और 19, 20, 52वें मिनट में सिद्धार्थ ने गोल किए। सरस्वती हॉकी जगाधरी के लिए 8वें व 26वें मिनट में दो गोल चन्द्रन, 23वें मिनट में अनिकुश, 48वें मिनट में विक्रम ने एक-एक गोल किया।
दूसरे सेमीफाइनल में सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी और झांसी छात्रावास के बीच कांटे की टक्कर हुई। दोनों टीम हाफ टाइम तक एक भी गोल नहीं कर सकीं। तीसरे क्वार्टर में सुखजीवन अकादमी के लिए 47वें मिनट में कप्तान लव कुमार के गोल से बढ़त हासिल की। तीन मिनट बाद ही पेनल्टी स्ट्रोक पर झांसी हॉस्टल के करन ने गोल करके अपनी टीम को 1-1 से बराबरी पर ला दिया। मैच समाप्ति तक स्कोर 1-1 ही रहा। मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ। इसमें झांसी हॉस्टल ने 3-1 से बढ़त लेकर मैच को 4-2 से जीत फाइनल में जगह बनाई।
इससे पहले मैचों का शुभारंभ मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह, अनिल कुमार, विशिष्ट अतिथि शरद चंद्र शर्मा, मलकीत सिंह, विवेक उपाध्याय, डॉ. राजीव फिलिप, पराग गौतम, शैलेश सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। टूर्नामेंट के संयोजक अमिताभ गौतम ने बताया कि फाइनल मुकाबला बुधवार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा। फाइनल समाप्त होने के बाद पुरस्कार वितरण होगा।
टूर्नामेंट के विजेता को चमचमाती ट्राफी के साथ 51 हजार व उपविजेता को चमचमाती ट्राफी के साथ 31 हजार की ईनामी राशि दी जाएगी। इसके अलावा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट फॉरवर्ड को भी पुरस्कृत किया जाएगा।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments