राष्ट्रीय और फिल्मफेयर अवार्ड्स से सम्मानित हो चुकीं अभिनेत्री नित्या मेनन ने निहारा ताजमहल

आगरा, 12 अक्टूबर। दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री नित्या मेनन शनिवार को ताजमहल देखने पहुंची। नित्या सामान्य पर्यटकों की तरह ताजमहल पहुंची और लगभग डेढ़ घंटे तक नित्या ताजमहल में रहीं। इस दौरान उन्होंने ताजमहल के इतिहास, वास्तुकला की जानकारी ली। नित्या ने कहा ताजमहल मोहब्बत की बेमिसाल निशानी है।
नित्या मेनन सूर्योदय के समय ताजमहल पहुंची। सफेद रंग के आउटफिट में नित्या ने आम पर्यटकों की तरह ही एंट्री ली। लगभग डेढ़ घंटे तक ताजमहल के दीदार के दौरान उन्होंने हर कोने में जाकर फोटो खिंचवाई। गाइड शाहिद खान से ताजमहल के इतिहास और वास्तुशिल्प की जानकारी ली। खूब सेल्फी खींची। पूछा कि ताजमहल बनने में कितना समय लगा। कितने मजदूरों ने बनाया। पच्चीकारी को क्या कहते हैं, कहां के मजदूरों ने की। कहां-कहां इस तरह की पच्चीकारी की गई है। 
नित्या अभिनेत्री होने के साथ ही गायिका भी हैं। वह मलयालम, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों में काम करती हैं। मेनन को कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। इनमें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, चार फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण, दो दक्षिण भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दो नंदी पुरस्कार शामिल हैं। नित्या ने वर्ष 1998 में हनुमान फिल्म में बाल कलाकार के रूप में फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। बॉलीवुड में मिशन मंगल के अलावा ब्रीद, मॉर्डन लव हैदराबाद वेब सीरिज में काम कर चुकी हैं। उन्होंने कई फिल्मों में भी गाने भी गाये हैं।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments